दिल्ली

delhi

जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री शुरू: 9 अक्टूबर को होगा भारत साउथ अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच

By

Published : Oct 6, 2022, 1:58 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में भारत साउथ अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री (Ticket sales start at JSCA Stadium) शुरू हो गयी है. 9 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के लिए काउंटर से 8 अक्टूबर तक टिकट की बिक्री की जाएगी.

Ticket sales start at JSCA Stadium for India South Africa ODI match in Ranchi
रांची

रांचीः राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में इंडिया साउथ अफ्रीका ओडीआई मैच 9 अक्टूबर (India South Africa ODI match in Ranchi) को खेला जाएगा. इसके लिए गुरुवार (6 अक्टूबर) से टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. इस बार सबसे कम दाम का टिकट 1100 रुपये की है, वहीं सबसे महंगा टिकट दस हजार रुपये का है.

इसे भी पढ़ें- भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के लिए रांची में पंद्रह डीएसपी की तैनाती, 9 अक्टूबर को होगा जेएससीए स्टेडियम में ODI

झारखंड की राजधानी रांची में 9 अक्टूबर को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. एक लंबे समय के बाद यहां मैच होने से क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. इस मैच के लिए टिकट की कीमत तय कर दी गई है. 6 अक्टूबर से टिकट की बिक्री शुरू (Ticket sales start at JSCA Stadium) हो गयी है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए खेल प्रेमी आठ अक्टूबर तक टिकट खरीद सकते हैं. यह एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच होगा. रांची के इस मैदान में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे.

एक व्यक्ति को मात्र तीन टिकटः 6 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट काउंटर खुला रहेगा. वहीं दोपहर में लंच के लिए करीब एक बजे से दो बजे तक काउंटर बंद रहेंगे. मैच का टिकट उन्हीं को बेचा जाएगा, जिनके पास आधारकार्ड होगा. इसकी एक प्रति कांउटर पर जमा करना होगा. इतना ही नहीं इस बार एक व्यक्ति को सिर्फ तीन टिकट ही दिया जा सकेगा. ऑनलाइन भी टिकट की बिक्री होगी, जिसमें कई निजी साइट्स पर दर्शक खुद भी टिकट आनलाइन खरीद सकते हैं.

मैच के लिए तीन पिच तैयारः जानकारी के अनुसार, जेएससीए स्टेडियम का पिच तैयार है. इसकी जांच पड़ताल भी की गई है. BCCI की ओर से अब इसका निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए BCCI की एक टीम रांची आएगी. यहां मैच के लिए तीन पिच रेडी कर लिया गया है. इनमें से एक पिच पर मैच खेला जाएगा. इसका फैसला BCCI की टीम के निरीक्षण के बाद तय होगा.

दस हजार रुपया का सबसे महंगा टिकटः जेएससीएम स्टेडियम में इस बार मैच का सबसे महंगा टिकट दस हजार रुपया का है. वहीं सबसे कम कीमत 1100 रुपया है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने इन टिकटों की कीमत तय की है.

मैच पर खराब मौसम का सायाः मौसम विभाग ने कहा है कि भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावत क्रिकेट मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की ओर से 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बारिश की संभावना जताई है. जिसको लेकर जेएससीए प्रबंधन ने भी तैयार की है.

मैच के लिए निर्धारित टिकट की कीमतः विंग ए, अपर टियर- 1100 रुपया, विंग ए, लोअर टियर- 1400 रुपया, विंग सी, लोअर टियर- 1400 रुपया, विंग सी, अपर टियर- 1100 रुपया, विंग बी, अपर टियर- 1500 रुपया, विंग बी, लोअर टियर- 1900 रुपया, विंग डी, लोअर टियर- 1800 रुपया, विंग डी, अपर टियर- 1700 रुपया तय किया गया है. इसके अलावा प्रीमियम टैरेस - 2 हजार रुपया, प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर - 10 हजार रुपया, हॉस्पिटालिटी बॉक्स - 5 हजार, कोर्पोरेट बॉक्स- 4500, कोर्पोरेट लाउंज - 8000 रुपया, एमएम धोनी पैवेलियन और लक्जरी पार्लर (ईस्ट) - 6 हजार रुपये तय की गयी है.

जेएससीए स्टेडियम में अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय मैचः रांची के जेएससीए स्टेडियम में 2016 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था, जो मैच टी-20 मैच था. यह 12 फरवरी 2016 को संपन्न हुआ था. यह मैच भारत व श्रीलंका की टीमों के बीच हुआ था. इसके बाद 2017 में टी-20 मैच हुआ, जो 7 अक्टूबर को हुआ था. भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच हुआ था. इसके बाद वर्ष 2019 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच T-20 मैच खेला गया था, यह मैच 19 नवंबर को हुआ था. जेएससीए स्टेडियम में अब तक कुल दस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details