दिल्ली

delhi

FIR against thug Anoop Chaudhary in Ghaziabad: डीएम और एसएसपी को फर्जी लेटर हेड देकर गनर और सुरक्षा लेता था ठग अनूप चौधरी, केस दर्ज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:14 PM IST

गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने महाठग अनुप चौधरी के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया. पिछले 3 सालों से चौधरी गाजियाबाद पुलिस को अधिकारी बन ठग रहा था. FIR against thug Anoop Chaudhary in Ghaziabad

f
f

डीसीपी निपुण अग्रवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आया ठग अनूप चौधरी पर गाजियाबाद पुलिस ने भी बुधवार को केस दर्ज कर किया है. डीसीपी के अनुसार, ये ठग पिछले 3 सालों से फर्जी लेटर हेड के जरिए डीएम और एसएसपी कार्यालय को भी झांसे में ले रहा था. आरोपी ने विभिन्न मंत्रालयों और आयोग का पदाधिकारी बनकर गनर भी प्राप्त कर लिए.

फर्जी लेटर हेड पर लेता था गनर: डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, बुधवार को कवि नगर थाने को सूचना प्राप्त हुई कि अनूप चौधरी नामक व्यक्ति अपनी मेल आईडी से 2020 से जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से अपने फर्जी लेटर हेड पर विभिन्न मंत्रालयों एवं आयोगों का पदाधिकारी बनकर अस्थायी रूप से गनर लिया करता था. मामला संज्ञान में आते ही गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया है. साथ ही गनर को बिना अनुमति के गाजियाबाद छोड़कर बाहर चले जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi : द्वारका के रामलीला ग्राउंड के बाहर दो गुटों में चाकूबाजी, तीन घायल

विभागीय अधिकारी बन देता था चकमा:डीसीपी ने बताया कि जानकारी से यह साफ है कि आरोपी ने फर्जी तरीके से गनर ले लिए थे. वह विभाग का अधिकारी बनकर गनर का इस्तेमाल करता था. इतना ही नहीं फर्जी लेटर हेड के जरिए उसने कई सरकारी विभागों को चूना लगाया है. यह महाठग पुलिस एस्कॉर्ट से लेकर सरकारी गेस्ट हाउस तक में रूकने के लिए फर्जीवाड़ा करता था. फर्जी नोट पैड पर लेटर भेज कर तमाम विभागों द्वारा अपने फर्जीवाड़ा से वीआईपी सेवा तक प्राप्त करता था. अनूप ने अपने लिए एक ओएसडी को नियुक्त कर रखा था, जो इन सारे फर्जीवाड़े में इसकी मदद करता था. गिरफ्तारी के वक्त अनूप की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी गाजियाबाद पुलिस में तैनात है.

ये भी पढ़ें:Scuffle With Traffic police: दिल्ली में ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details