दिल्ली

delhi

Rishikesh International Yoga Festival में योग आसन के नाम रही तीसरी शाम, मल्लखंभ ने मोहा मन

By

Published : Mar 11, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 1:26 PM IST

Yoga Festival

इन दिनों संत नगरी ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से जगमग है. शुक्रवार की शाम विभिन्न योग आसनों के नाम रही. विशेष रूप से मल्लखंभ के प्रदर्शन ने समां बांध दिया.

ऋषिकेश में योग महोत्सव की धूम

उत्तराखंड: योग की राजधानी ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल अपने पूरे रंग में दिखाई दे रहा है. 9 तारीख को जहां कैलाश खेर ने समा बंधा था तो वहीं देर रात द्रोणाचार्य अवॉर्डी मलखान ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. ऋषिकेश में योग दिवस 12 मार्च तक चलेगा. इसमें अलग-अलग देशों के लोग पहुंचे हुए हैं.

ऋषिकेश में चल रहा है अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव: ऋषिकेश में लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता रहा है. इसमें पर्यटन विभाग सभी व्यवस्थाओं को बनाता है. योग फेस्टिवल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी ऋषिकेश के योग दिवस को देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि, मैं यह देखकर अत्यंत आश्चर्यचकित हूं! वास्तव में यह अद्भुत और अलौकिक है. वास्तव में यह ग्लोबल आयोजन है.

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने योग महोत्सव की सराहना की: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योग में प्रेम की शक्ति है. प्रेम ही योग है और यह केवल मनुष्यों के लिये ही नहीं है बल्कि पूरी मानवता के लिये है. सभी जीवों के लिये है. योग के माध्यम से सभी के दिलों में इन्सानियत को जागृत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rishikesh International Yoga Festival: दूसरे दिन कैलाश खेर ने बिखेरा जादू, विदेशियों ने किए योगासन

ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 90 देशों के आए प्रतिभागी: आपको बता दें कि इस बार ऋषिकेश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल में 90 देशों से आए लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. 1100 से अधिक योग जिज्ञासुओं और 25 से अधिक देशों के 75 से अधिक योगाचार्य ऋषिकेश में पहुंचे हुए है.

Last Updated :Mar 11, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details