दिल्ली

delhi

AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, पंजाब पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

By

Published : Sep 14, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:28 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल चीमा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी पंजाब में ऑपरेशन लोटस (BJP's Operation Lotus) के तहत विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर 'आप' के विधायकों को धमकाने का भी आरोप लगाया था और पंजाब के डीजीपी से शिकायत की थी. AAP की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

हरपाल चीमा
हरपाल चीमा

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में आम आदमी पार्टी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता हरपाल चीमा ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के 10 आप विधायकों को धमकाया गया है. साथ ही उन्होंने सबूत के साथ डीजीपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत करने की बात कही थी.

चीमा ने बताया कि 'आज मेरे साथ डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी समेत करीब 12 विधायक मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पंजाब में ऑपरेशन लोटस चला रही है.' उन्होंने कहा कि 'सेल परचेज का काम बीजेपी अलग अलग राज्यों में चला रही है.'

चीमा ने कहा था कि 'बीजेपी का ऑपरेशन लोटस (BJP's Operation Lotus) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोआ, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में चल रहा है. इन राज्यों में जनता ने बीजेपी को नकारा दिया है, तो अब वहां बीजेपी सौदेबाज़ी करके सत्ता हासिल करना चाहती है.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'ईडी और सीबीआई (ED and CBI) का इस्तेमाल करके वहां की राज्य सरकारों को गिराने का प्रयास किया गया है.'

चीमा ने यह भी कहा कि 'ऑपरेशन लोटस बीजेपी का अंदरूनी विंग है और इसमें बीजेपी के बड़े लीडर शामिल हैं. पहले इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को तोड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन दिल्ली में यह ऑपरेशन फेल हो गया. दिल्ली में 800 करोड़ रुपये ऑपरेशन लोटस के लिए रखा गया था.'

पढ़ें:गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल होंगे, BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा

हरपाल चीमा ने आगे कहा कि 'दिल्ली में फेल होने के बाद अब पंजाब में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस शुरू हुआ है. मेरे साथ जो विधायक आये हैं, इन्हें तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अब पंजाब में भी ये ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. कल गोआ में ओरेशन लोटस के तहत 8 विधायक तोड़े गए हैं. आज हम सभी विधायकों को लेकर पंजाब के डीजीपी से मिलने जा रहे हैं. डीजीपी (Punjab DGP) से मिलकर हम बीजेपी नेताओं की जांच की मांग करेंगे ताकि पता चल सके कि वो काला धन कहां है, जिससे विधायक खरीदने का प्रयास किया गया है.'

आगे उन्होंने कहा कि 'हम तमाम सुबूत शिकायत के रूप में लेकर जा रहे हैं. हमारे विधयाक शीतल अंगुराल (MLA Sheetal Angural) को जान से मारने की धमकी भी मिली है. भारतीय जनता पार्टी ने हमारे 35 विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया है.'

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details