दिल्ली

delhi

उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद, देखें VIDEO

By

Published : Jul 31, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 3:19 PM IST

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भूस्खलन होने से सड़कें जगह-जगह बंद हो रही हैं. थल-मुनस्यारी मार्ग पर पहाड़ टूट कर सड़क पर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

landslide in pithoragarh
पिथौरागढ़ में भूस्खलन

पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है.

गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

पिथौरागढ़ में भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद
पढ़ें- उत्तराखंड में आफत की बारिश!, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रहिये सतर्क

तो वहीं, उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश हुई है. यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला जानकीचट्टी पैदल मार्ग भनेली गाड़ के पास बंद हो गया है. भूस्खलन से मलबा आने के कारण पूरा मार्ग धंस गया है. मार्ग बंद होने से यमुनोत्री धाम की यात्रा वैकल्पिक पैदल मार्ग से कराई जा रही है.

Last Updated :Jul 31, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details