दिल्ली

delhi

Accident In Kullu: बंजार में खाई में गिरी गाड़ी, 7 की मौत, 10 घायल, PM और CM ने जताया दुख

By

Published : Sep 25, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:45 PM IST

कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त (Tempo Traveller Accident In Banjar) हो गई. हादसे में 7 की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए हैं. मृतकों में 5 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की. वहीं हादसे को लेकर पीए मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है.

खड्ड में गिरी पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर
खड्ड में गिरी पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना (Tempo Traveller Accident In Banjar) में 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में 7 पर्यटकों की मौत हुई हैं. मृतकों में 5 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं. यह सभी दिल्ली से एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए घूमने आए थे. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की.

3 आईआईटी वाराणसी के छात्र :बता दें कि वाहन सवारों में 3 आईआईटी (IIT Varanasi) वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं. इनमें 1 छात्रा और 2 छात्र शामिल हैं. अन्य अलग-अलग सेक्टर (Accident In Kullu) से हैं. उन्होंने बताया कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जिभी की तरफ आ रही थी. जब गाड़ी जलोड़ी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर खाई में गिर गई. गाड़ी में 17 लोग सवार थे. 5 की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया.

ब्रेक नहीं लगने से हादसा:इस दुर्घटना में घायल युवती निष्‍ठा ने बताया कि वह कुल्लू- मनाली घूमने आए थे. रविवार शाम को जब ट्रेकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोदा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. निष्ठा ने बताया कि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की ,लेकिन ब्रेक नहीं लग रही थी. चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और इस तरह से यह दुर्घटना हो गई.

इनकी हुई हादसे में मौत: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में ऋषभ राज निवासी 236 शक्कर मंडी रोड मुख्तार साहब का मकान रसूलाबाद जौनपुर उत्तर प्रदेश, अंशिका जैन निवासी 493/4 मासूमगंज दली राज डीगुड़िया लखनपुर उत्तर प्रदेश, सौरव निवासी 567 न्यू कॉलोनी हुसैनपुर जौनपुर दिल्ली, प्रियंका गुप्ता निवासी दिल्ली, किरण निवासी प्लॉट नंबर 134/10 10 प्रताप नगर दिल्ली, आदित्य निवासी 756 श्याम पैलेस सेक्टर 14 झांसी उत्तर प्रदेश, आनंदमय निवासी 155 6टीएच लेन निशातगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

हादसे में यह हुए घायल:सड़क दुर्घटना में घायल की पहचान जय अग्रवाल निवासी 84 नियर गिरजा अपार्टमेंट नेहरू कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश, राहुल गोस्वामी एचएन 119/13 कुशवन मोहल्ला मुल्तानी चौक हिसार हरियाणा, अभिनव सिंह hn k 1/1 370 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश, चालक अजय चौहान मकान नंबर 170 ठलीच करेड़ा मोहन नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, ऋषभ निवासी G4 ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली, क्षितिजा अग्रवाल मकान नंबर 15 0 4 सेक्टर 13 हिसार हरियाणा, प्रिया पाल मकान नंबर 5/8 ए nit-5 फरीदाबाद हरियाणा, ईशान गुप्ता हाउस नंबर 506 सेक्टर 21 फरीदाबाद हरियाणा, लक्ष्य निवासी इंदिरा गांधी जगतपुर जयपुर राजस्थान, निष्ठा भदोनी निवासी 7 n/0 नंबर कृष्णानगर दबौली कानपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है.

पीएम और सीएम ने जताया दुख:वहीं, इस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.

पीएम मोदी ने दुख जताया

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे

Last Updated : Sep 26, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details