दिल्ली

delhi

BRS Manifesto Released : बीआरएस का वादा - 400 रु. में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 रु. प्रति महीने सहायता, किसानों को 15 हजार रु. प्रति साल मिलेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:48 PM IST

बीआरएस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें पार्टी ने महिलाओं को 3000 रुपये प्रति महीने की वित्तीय सहायता और मात्र 400 रु. में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का वादा किया है. घोषणा पत्र को जारी करते हुए सीएम केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों को हरेक साल 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी. BRS manifesto released, BRS to give poor women 3000 rupees per month, Telangana assembly election 2023 BRS manifesto

Bharat Rashtra Samiti
भारत राष्ट्र समिति

हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को सत्ताधारी दल भारत राष्ट्र समिति ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने वोटरों को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. घोषणा पत्र को खुद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जारी किया.

घोषणा पत्र में उल्लिखित वादों को बताते हुए केसीआर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो गरीब परिवारों को मात्र 400 रु. में एक सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी तरह से सीएम ने कहा कि बीपीएल के नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. इस बीमा में किसी भी नागरिकों को कोई भी योगदान नहीं करना होगा. उनकी ओर से प्रीमियम सरकार भरेगी.

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर पांच हजार रु. करने का वादा किया है. फिलहाल यह राशि 2016 रुपये है. केसीआर ने कहा कि इस राशि वह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे.

इसी तरह से दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि में भी इजाफा करने का भरोसा दिया गया है. पार्टी ने कहा कि उनकी पेंशन राशि 6016 रुपये हो जाएगी. फिलहाल यह पेंशन राशि 4016 रुपये है.

इसी तरह से किसानों को मिलने वाली राशि जिसे रायथु बंधु योजना के नाम से जाना जाता है, इसकी भी राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है. बीआरएस ने कहा कि इसकी राशि बढ़ाकर 15 हजार रु. प्रति वर्ष कर दिया जाएगा. फिलहाल यह राशि 10 हजार रु. प्रति वर्ष है. सीएम ने कहा कि वह इस राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे.

हेल्थ इंश्युरेंस को लेकर भी बीआरएस ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने कहा कि आरोग्य श्री स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा 15 लाख रुपये का हो जाएगा. इस समय यह राशि पांच लाख रुपये है.

महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सीएम केसीआर ने बड़ा फैसला किया. केसीआर ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को सरकार 3000 रुपये प्रति महीने सहायता प्रदान करेगी.

अपने घोषणा पत्र में बीआरएस ने कहा कि गरीब परिवारों को बेहतर क्वालिटी का चावल प्रदान किया जाएगा. साथ ही जिनके पास घर नहीं है, उन्हें आवास भी उपलब्ध करवाया जाएगा. क्या उच्च जातियों के लिए भी पार्टी ने कुछ योजना रखी है, इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक रेसिडेंशियल स्कूल खोला जाएगा. साथ ही सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने पर भी गंभीरता से विचार करेगी.

ॉआपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने भी कुछ ऐसी ही घोषणा की थी. पार्टी ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने की सहायता देने की घोषणा की थी. सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना के तहत कांग्रेस ने 4000 रुपये मंथली सहायता देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :Telangana Assembly Polls 2023 : कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, रेवंत रेड्डी कोडंगल सीट से चुनाव लड़ेंगे

Last Updated : Oct 15, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details