दिल्ली

delhi

संगम डेयरी के अध्यक्ष टीडीपी नेता धुलिपल्ला नरेंद्र को एसीबी ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:33 PM IST

टीडीपी नेता और संगम डेयरी के अध्यक्ष धुलिपल्ला नरेंद्र को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.

धुलिपल्ला नरेंद्र को एसीबी ने किया गिरफ्तार
धुलिपल्ला नरेंद्र को एसीबी ने किया गिरफ्तार

अमरावती : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने टीडीपी नेता और संगम डेयरी के अध्यक्ष धुलिपल्ला नरेंद्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले सुबह से ही 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुंटूर जिले के चिंतालपुडी में उनके आवास पर तैनात किए गए थे.

एसीबी अधिकारियों ने उन्हें गोलापुड़ी कार्यालय भेजा है. एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी एक घोटाला मामले में की है. धुलिपल्ला नरेंद्र वर्तमान में संगम डेयरी के अध्यक्ष हैं.

एसीबी ने कहा कि उसके खिलाफ कंपनी में कथित अनियमितताओं के लिए धारा 408, 409, 418, 420 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर टीडीपी कार्यकर्ता बिना किसी पूर्व सूचना के नरेंद्र की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें- पूरे आंध्र प्रदेश में कल से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू

एसीबी के अधिकारियों ने वडलामुडी में संगम डेयरी में तलाशी ली. डेयरी कार्यालय में पुलिस की भारी तैनाती की गई.

Last Updated :Apr 23, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details