दिल्ली

delhi

शाह के बयान पर रहमान बोले- जोड़ने वाली भाषा है तमिल

By

Published : Apr 11, 2022, 3:40 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी पर दिए गए बयान पर लोकप्रिय संगीतकार एआर रहमान ने प्रतिक्रिया दी है (AR Rahman response to Amit shah). रहमान ने कहा कि 'तमिल जोड़ने वाली भाषा है.'

AR Rahman
एआर रहमान

चेन्नई :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी पर दिए गए बयान पर लोकप्रिय संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने कहा कि तमिल लिंक लैंग्वेज है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से दक्षिण भारत मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन रविवार को चेन्नई के नंदमबक्कम में आयोजित किया गया था. इसमें एआर रहमान को आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया. अमित शाह की हिंदी पर टिप्पणी को लेकर एक संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए रहमान ने कहा 'तमिल लिंक भाषा है.'

इससे पहले रहमान ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था 'तमिषानंगु', जो तमिल भाषा को समर्पित गीत को इंगित करता है. तस्वीर के नीचे लिखी गई पंक्ति तमिल राष्ट्रवादी कवि भारतीदासन की एक कविता की है और इसका अर्थ है कि तमिल भाषा तमिल लोगों के अधिकार का मूल है. रहमान द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में लाल पृष्ठभूमि में सफेद साड़ी पहने एक महिला को दिखाया गया है जो तमिल भाषी लोगों की भावनाओं और हिंदी थोपने के विरोध के संदर्भ में प्रतीत होती है.

ये कहा था शाह ने : शाह ने कहा था कि हिंदी अंग्रेजी का विकल्प हो सकती है. अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि हिंदी को स्थानीय भाषाओं की बजाय अंग्रेजी के विकल्प के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए. शाह ने संसदीय राजभाषा समिति की 37वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया है कि सरकार चलाने का माध्यम राजभाषा है और यह निश्चित तौर पर हिंदी के महत्व को बढ़ाएगा.

पढ़ें- DMK सांसद कनिमोझी की नसीहत, हिंदी विरोधी आंदोलन को नहीं भूलें अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details