नई दिल्ली :तालिबान के सत्ता में आने के बाद से जहां पूरा अफगानिस्तान राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहा, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (former Pakistan captain ) शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस बदलाव का स्वागत किया है.
शाहिद अफरीदी ने कहा, तालिबान बहुत सकारात्मक सोच के साथ आए हैं. वे महिलाओं को काम करने दे रहे हैं और मेरा मानना है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है.
उन्होंने कहा कि तालिबान महिलाओं को नौकरी दे रहा है, क्रिकेट का समर्थन कर रहा है और तालिबान क्रिकेट के प्रति काफी सकारात्मक है.
उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब अफगानिस्तान में हर ओर अराजकता फैली हुई है. जब से तालिबान ने देश की बागडोर संभाली है, सैकड़ों लोगों की जान चली गई है, जबकि हजारों अन्य लोगों ने देश छोड़ने की कोशिश में लगे हैं.