दिल्ली

delhi

भोपाल के सैयद फैज अहमद बने स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर

By

Published : May 7, 2022, 9:36 AM IST

फैज ने भोपाल के चौराहों की सफाई शुरू कर दी, वहां की गंदगी और कूड़ा-करकट खुद साफ किया. जब भोपाल नगर निगम ने फैज की मेहनत को देखा तो वे भी उनकी मदद के लिए आगे आए. फैज को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया.

Syed Faiz Ahmed of Bhopal the Brand Ambassador Swachhta Abhiyan
भोपाल के सैयद फैज अहमद बने स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर

भोपाल: देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत अपने शहरों को साफ-सुथरा दिखाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मेडल दिए जाते हैं. स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश राज्य का औद्योगिक शहर इंदौर लगातार नंबर वन पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल के एक युवक सैयद फैज अहमद ने अब स्वच्छता अभियान में भोपाल को सबसे आगे लाने का अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत फैज ने गंदे चौकों और मुस्लिम इलाकों से की जो सबसे ज्यादा गंदे थे.

पढ़ें: चार धाम के श्रद्धालुओं के प्रति ITBP का समर्पण, अलकनंदा तट पर देखें महिलाकर्मियों की जांबाजी

फैज ने भोपाल के चौराहों की सफाई शुरू कर दी, वहां की गंदगी और कूड़ा-करकट खुद साफ किया. जब भोपाल नगर निगम ने फैज की मेहनत को देखा तो वे भी उनकी मदद के लिए आगे आए. फैज को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया. अब फैज की मेहनत से शहर के कई चौराहों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई हैं. निगम ने सड़कों के किनारे की दीवारों को भी सजाया है. जिससे शहर खूबसूरत नजर आने लगा है. जिसके लिए मुस्लिम इलाकों की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए फैज ने मुस्लिम इलाकों में भी काम किया और वहां का रंग बदल दिया. भोपाल में फैज और उनके साथी भी सरकार के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था, जीरो क्राइम और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए काम करते हैं. अब फैज का सपना है कि गंदगी साफ हो और भोपाल को भी स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details