दिल्ली

delhi

HARYANA: कैथल में 1.5 किलो RDX मिलने से हड़कंप, Bomb Squad ने किया डिफ्यूज, STF करेगी मामले की जांच

By

Published : Sep 12, 2022, 8:28 PM IST

हरियाणा के कैथल जिले के देबन गांव की कैंची के पास 1.5 किलो RDX (RDX found in Kaithal) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है और मामले की जांच STF द्वारा की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

HARYANA
HARYANA

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के देबन गांव की कैंची के पास 1.5 किलो RDX मिलने से (RDX found in Kaithal) हड़कंप मच गया है. कैथल पुलिस के साथ अंबाला एसटीएफ की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. फिलहाल विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि यह एक विस्फोटक सामग्री थी. जिसके साथ डिटेनेटोर और मैगनेट भी मिला है. कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि संदिग्ध सामान कि जानकारी अंबाला एसटीएस के माध्यम से मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.

उन्होंने कहा कि मौके से 1.5 किलो RDX के साथ डिटेनेटोर और मैगनेट भी मिला है. फिलहाल विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक्सप्लोसिव सामग्री को यहां से शिफ्ट करने के बाद इलाके को खोल दिया जाएगा. एसपी (Kaithal SP Maqsood Ahmed) ने बताया कि ये सामग्री यहां कैसे आई? इसकी जांच एसटीएफ करेगी. फिलहाल विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है.

कैथल के एसपी मकसूद अहमद.

बता दें कि अंबाला एसटीएफ टीम की तरफ से पुलिस को RDX मिलने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही एसपी मकसूद अहमद टीम सहित मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में अंबाला एसटीएफ की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने पाया कि कैंची चौक पर लगे सांकेतिक बोर्ड के नीचे एक डिब्बा में एक्सप्लोसिव सामग्री रखी थी. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर RDX को डिफ्यूज किया गया. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौजूद थीं. वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारियों का जमावड़ा भी लग गया.

ये भी पढ़ें:NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details