दिल्ली

delhi

सुशील चंद्रा होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त, कल संभालेंगे कार्यभार

By

Published : Apr 12, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 7:59 PM IST

सुशील चंद्रा देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. उनका कार्यकाल 13 अप्रैल से प्रभावी होगा. वह सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे. इससे पहले सुशील चंद्रा निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात थे.

सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 13 अप्रैल से प्रभावी होगा. सुशील चंद्रा मंगलवार को नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वह सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे.

सीईसी पद पर नियुक्त से पहले सुशील चंद्रा निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात थे. कालेधन के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुशील चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी है.

1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी सुशील चंद्रा ने 38 साल तक इस विभाग में अपनी सेवाएं दीं. नवंबर 2016 से उन्होंने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें-काले धन के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चंद्रा होंगे अगले सीईसी

15 मई 1957 को जन्मे सुशील चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा में आने से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (IIM), बेंगलुरु में कई प्रशिक्षण प्राप्त किए.

Last Updated :Apr 12, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details