दिल्ली

delhi

सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार, बाथरूम में मिली थी बॉडी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 2:43 PM IST

Supreme Court lawyer murdered in Noida: नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. महिला के भाई ने उसके पति पर हत्या का शक जताया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

d
d

नोएडा पुलिस ने शुरू की जांच.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-30 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता का शव रविवार को उनके घर के बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मिला. मृतक महिला के भाई ने अपने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में शिकायत की है. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम रेणू सिन्हा (60 वर्ष) है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान मौके पर डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

ऐसे हुआ खुलासा: डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेणु सिन्हा, डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति अजय नाथ सिन्हा के साथ रहती थीं. उनका बेटा अमेरिका ने नौकरी करता है और साल में एक-दो बार ही नोएडा आता है. रेनू के भाई ने रविवार को कई बार उसे कॉल किया. कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंच गया, जहां उसने घर में ताला लगा देखा, लेकिन घर की लाइट जल रही थी. अनहोनी की आशंका में भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

महिला के शरीर पर मिले चोट के निशान:इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घर का ताला तोड़ा तो रेणु बाथरूम में मृत अवस्था में मिली. पुलिस टीम ने इसका पूरा वीडियो बनाया. बताया गया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. रेणू के भाई का आरोप है कि अजय उसकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे शक है कि अजय ने ही उसकी बहन की हत्या की है. मामले की छानबीन में फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट छानबीन में जुटी हुई है.

लोकेशन के आधार पर दी जा रही दबिश:पड़ोसियों ने बताया कि रेणू की पति से अनबन रहती थी और रेणू के बेटे की भी अपने पिता से नहीं बनती थी. इतना ही नहीं, उनका बेटा नोएडा आने पर भी पिता से बात नहीं करता था. आशंका है कि इसी के चलते अजय ने रेणू की हत्या की और फरार हो गया. शव एक से दो दिन पुराना होने की बात कही जा रही है. हालांकि, असल स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी. महिला के भाई का कहना है कि उसने जब अपने जीजा को कॉल किया, तो उसने लोधी रोड पर होने की बात कही. जिसके बाद से उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमों ने दबिश देना शुरू कर दिया है.

कैंसर से पीड़ित थी महिला: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित थी और लंबे समय से उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कहा जा रहा है कि महिला एक माह पहले ही कैंसर से ठीक हुई थी. बीमारी की वजह से भी पति अक्सर रेणु से लड़ाई करता था. आसपास के लोगों का कहना है अजय पड़ोसियों से भी कम ही बात करता था. बीते कुछ दिन से उसे किसी ने नहीं देखा है. महिला के बेटे को भी घटना की सूचना दे दी गई है. सोमवार को मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: संगम विहार में चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा

Last Updated : Sep 11, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details