दिल्ली

delhi

शिवसेना मजबूती से हमारे साथ खड़ी है, राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे: सुनील राउत

By

Published : Aug 1, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 12:27 PM IST

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पात्रा चॉल घोटाले में ईडी जांच कर रही है. ईडी ने रविवार को करीब छह घंटे तक उनके आवास की तलाशी ली और उसके बाद उनको अपने साथ ईडी ऑफिस ले गई.

संजय राउत
संजय राउत

मुंबई: शिवसेना के नेता सुनील राउत ने सोमवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके भाई एवं सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. विधायक सुनील राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

विखरोली से विधायक सुनील राउत ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि शिवसेना और उद्धव जी मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं. (संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ) हमारी लड़ाई शुरू हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में रविवार की रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी से पहले ईडी ने राउत के आवास पर करीब नौ घंटे तक छापेमारी की, जिसमें 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए.

पढ़ें:पात्रा चॉल घोटाला: संजय राउत को ED ने देर रात किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

इसके अलावा कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संजय राउत के साथ है. वहीं, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले को राज्यसभा में भी उठाया जाएगा. उन्होंने जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा चेयरमैन को नोटिस भी दिया है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details