दिल्ली

delhi

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: चंडीगढ़ के इसी होटल में ठहरे थे शूटर नितिन फौजी और रोहित, फर्जी आधार कार्ड पर ली थी पनाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 12:28 PM IST

राजस्थान के जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार देर रात मुख्य आरोपी नितिन फौजी और रोहित राठौड़ समेत तीन को चंडीगढ़ के एक होटल से दबोच लिया है. पुलिस की टीम तीनों आरोपियों को दिल्ली ले गई है. तीनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर होटल में ठहरे थे. (sukhdev singh gogamedi murder Case Update shooters nitin Fauji and rohit arrested )

sukhdev singh gogamedi murder case Accused shooters nitin Fauji and rohit arrested in chandigarh
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर नितिन फौजी और रोहित चंडीगढ़ से गिरफ्तार.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर नितिन फौजी और रोहित चंडीगढ़ से गिरफ्तार.

चंडीगढ़:राजस्थान में 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ सेक्टर 22A में स्थित होटल कमल प्लेस से गिरफ्तार कर लिया. तीनों होटल में छिपे थे. पुलिस इन तीनों को शनिवार, 9 दिसंबर को देर रात दिल्ली ले गई है. हरियाणा से गिरफ्तार रामवीर ने ही इन दोनों शूटर्स की मदद की थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रामवीर ने अपनी बाइक से रोहित और नितिन फौजी को बगरू टोल प्लाजा ले गया था. यहां से दोनों बदमाश दिल्ली पहुंचे और फिर फरार हो गए थे.

फर्जी आधार कार्ड पर होटल में ठहरे थे आरोपी: चंडीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी आईडी पर होटल कमल प्लेस में रुके थे. आरोपी होटल में कमरा नंबर- 105 में ठहरे थे. आरोपियों में होटल में चेक इन के समय फर्जी आधार कार्ड देकर रजिस्टर में एंट्री की. आरोपियों ने रजिस्टर में देवेंद्र, जयवीर और सुखवीर के नाम से एंट्री करवाई थी. होटल के रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी के मुताबिक आरोपी करीब 7:40 बजे आए थे और 30-40 मिनट बाद ही वहां पर पुलिस आ गई और तीनों को पकड़कर ले गई. आरोपियों ने बताया था कि वे मनाली से यहां आए हुए हैं.

चंडीगढ़ पुलिस ने होटल कमल प्लेस से DVR कब्जे में ली: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की चंडीगढ़ से गिरफ्तारी के बाद चंडीगढ़ पुलिस भी हरकत में आ गई है. सेक्टर 17 और सेक्टर 11 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. चंडीगढ़ पुलिस ने होटल कमल प्लेस से DVR कब्जे में लेकर आगामी जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी दिल्ली पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

फर्जी आधार कार्ड पर होटल में ठहरे थे आरोपी.

क्या कहना है होटल कर्मचारी का?: होटल कर्मचारी का कहना है 'होटल में तीन लोग ठहरे हुए थे. ये लोग शनिवार शाम को करीब 7.40 बजे आए थे. उसके बाद करीब रात 8 बजे पुलिस पहुंच गई. होटल में पहुंचते ही पुलिस ने मेन गेट बंद करवा दिया और मेरे फोन भी ले लिए. फिर पुलिस उनको उठा ले गई. पुलिस की तीन गाड़ी आई थी. पुलिस ने कहा कि वे लोग क्राइम ब्रांच से हैं. उनसे आधार कार्ड में जमा कराया था. देवेंद्र, जयवीर और सुखवीर के नाम से तीनों ठहरे थे. दो लोगों ने आधार कार्ड जमा कराया था तीसरे ने व्हाट्सऐप से आईडी भेजने की बात कही, तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को पकड़ कर ले गई.'

ये भी पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान

ये भी पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का सामने आया डीडवाना कनेक्शन, कार चालक ने सुनाई फरारी की कहानी

Last Updated : Dec 10, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details