दिल्ली

delhi

आंध्र प्रदेश: पत्नी के गम में खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, शॉप मैनेजर पर लगाया आरोप

By

Published : Aug 3, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 1:58 PM IST

आंध्र प्रदेश के नर्सीपटनम में एक शख्स ने खुदकुशी करने से पहले सेल्फी वीडियो बनाया. इस वीडियो में उसने एक दुकान प्रबंधक पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया.

Etv BharatSucide Selfie video: My wife is under custody by the shop manager
आंध्र प्रदेश: पत्नी के गम में खुदकुशी, वीडियो बनाकर दुकान मैनेजर पर लगाया आरोप

नर्सीपटनम: अनकपल्ली जिले के नरसीपटनम के कोठाविधि निवासी कामिरेड्डी दुर्गाप्रसाद (35) ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार की सुबह सामने आई. इससे पहले दुर्गाप्रसाद द्वारा ली गई सेल्फी वीडियो में आरोप लगाया गया है कि 'नरसीपटनम में एक कपड़ा दुकान का मैनेजर उसकी पत्नी को ले गया. वह (उसकी पत्नी) उसके (शॉप मैनेजर)साथ है..लेकिन वह (शॉप मैनेजर) न जानने का नाटक कर रहा है.

दुर्गाप्रसाद ने अपील की, 'मैं उसकी और दो अन्य की वजह से मर रहा हूं. दुकान में काम करने वाले युवक को पकड़ेंगे तो सब सामने आ जाएगा. पूर्व में पुलिस से की गई शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता था. यह पांच महीने से चल रहा है लेकिन किसी को परवाह नहीं है. आप भी इन्हें सजा दीजिए और इंसाफ दीजिए सर.' इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सीआई श्रीनिवास राव ने कहा कि जब दुर्गाप्रसाद की पत्नी ने उसी के खिलाफ शिकायत की थी तो उन्हें (दुर्गाप्रसाद को) पूर्व में परामर्श दिया गया था. हो सकता है कि उन्होंने पुलिस पर गुस्से में आरोप लगाया हो.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव, 50 महिला कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

दुर्गाप्रसाद की शादी दस साल से भी कम समय पहले एक युवती से हुई थी. वह उसे छोड़कर चली गई. बाद में उसने कपड़े की दुकान में काम करने वाली एक और अनाथ लड़की से शादी कर ली. पिछले अप्रैल में वह पडेरू में अपने भाई के घर गई और वापस नहीं लौटी. एसएसआई धनुंजय ने कहा कि मृतक की मां सत्यवती ने शिकायत में कहा है कि उसके बेटे ने शराब की आदत और पत्नी के चले जाने के दर्द के कारण आत्महत्या की होगी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details