दिल्ली

delhi

हरिद्वार: नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़! चेहरा दिखाने की होड़ में एक-दूसरे पर गिरे सपाई

By

Published : Oct 17, 2022, 5:13 PM IST

हरिद्वार में सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव की एक झलक पाने और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए कार्यकर्ता अपने आप को रोक नहीं पाए और इसी वजह से वहां पर भगदड़ मच गई.

Video
नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़!

हरिद्वार: सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इस दौरान अखिलेश यादव की एक झलक पाने और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए कार्यकर्ता अपने आप को रोक नहीं पाए और इसी वजह से वहां पर भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया. हालांकि इस बीच सुरक्षा घेरे में अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ वहां से निकल गए थे.

नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़!

पढ़ें: गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार लाई गईं. जिसके बाद उनका अस्थि विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन की ओर से पूरे विधि विधान से कराया गया. दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित (Mulayam Singh Yadav ashes immersed in Haridwar) करने के लिए उनके बेटे अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे. इसके अलावा कई स्थानीय नेता भी उनके अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details