दिल्ली

delhi

Vomit Stuck in Windpipe कांकेर में सांस नली में उल्टी फंसने से एसएसबी जवान की मौत

By

Published : Mar 25, 2023, 2:11 PM IST

कांकेर में एसएसबी के जवान की मौत उल्टी होने से हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक जवान को अचानक उल्टी आई जिससे सांस नली में उल्टी फंस गई और उसकी मौत हो गई. Jawan dies due to vomit stuck in windpipe

ssb jawan died in kanker
सांस नली में उल्टी फंसने से जवान की मौत

सांस नली में उल्टी फंसने से जवान की मौत

कांकेर:कभी आपने सुना होगा कि किसी को उल्टी आई और उसके तुरंत बात उसकी मौत हो गई. ऐसी घटना सुनने के बाद हैरानी जरूर होती है लेकिन इसका कारण सामान्यता पता नहीं चल पाता. ऐसा ही एक मामला कांकेर में सामने आया, जहां एसएसबी जवान की मौत उल्टी होने के बाद हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात जवान को अचानक उल्टी हुई और उसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. जवान को अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उल्टी सांस नली में फंसने से मौत होना बताया गया.

कांकेर में उल्टी के बाद जवान की मौत:बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव ने बताया "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार जवान को उल्टी होने से उल्टी सांस नली में फंस गई. जिससे जवान की मौत हो गई. लगातार उल्टी करने से श्वास नली में उल्टी फंस जाता है जिससे श्वास नली फट जाता है जो मौत का कारण बनता है."

Bilaspur news बिलासपुर में बच्चे की बीमारी से परेशान महिला ने की खुदकुशी

कश्मीर का रहने वाला था जवान: सांस नली में उल्टी फंसने से जवान की मौत:जवान का नाम अनिल कुमार है. जो जम्मू कश्मीर का निवासी था और केवंटी के सशस्त्र सीमा बल में पदस्थ था. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार रात को केवंटी में पदस्थ जवान को अचानक उल्टी हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उल्टी करने के दौरान ही सांस की नली में उल्टी फंस जाने के चलते उनका दम घुटा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है. शव को गृहग्राम भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details