लुधियाना: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसे लेकर पूरे देश में खुशी और उत्साह है. हर जगह श्रीराम के पोस्टर और अयोध्या मंदिर के मॉडल नजर आ रहे हैं. 22 जनवरी को जब पूरा देश भगवा रंग में रंगा होगा तो विशेष तौर पर लुधियाना से बना स्वेटर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ठंड के मौसम को ध्यान में रखते पंजाब के लुधियाना में बड़े पैमाने पर भगवा रंग के स्वेटर तैयार किए जा रहे हैं. ताकि मंदिर के उद्घाटन के समय भक्त भगवा रंग के स्वेटर राम पहन सके. इससे उनकी पहचान दूर से ही हो जाएगी. ये स्वेटर पिछले एक महीने से बन रहे हैं. जिन्हें जय श्री राम के नारे के साथ-साथ अयोध्या राम मंदिर के मॉडल के साथ डिजाइन किया गया है.
मदान फैब्रिक्स की पहल:फैब्रिक्स के मालिक मुकेश मदान ने बताया कि उन्हें इस तरह के स्वेटर बनाने की प्रेरणा कई सालों से मिल रही है. वह प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के भक्त हैं. उन्होंने बताया कि एक बार जब वह खुद उनकी फैक्ट्री में आए थे तो चंचल ने उनसे कुछ ऐसे स्वेटर तैयार करने को कहा था, जिन्हें वह जगराते में अपनी टीम के साथ पहन सकें. इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले माता की तस्वीरों वाले स्वेटर डिजाइन किए, जिसके बाद हर साल नए-नए डिजाइन वाले स्वेटर बनाए.
मदान स्वेटर बहुत लोकप्रिय हुए: सोशल मीडिया पर लोगों ने मदान कपड़े से बने स्वेटर को पसंद किया. इसके बाद जब उन्हें अयोध्या श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में पता चला, तो उन्होंने लगभग दो महीने में इसे डिजाइन किया और फिर ये स्वेटर बनाए. मुकेश मदान ने बताया कि इसका डिजाइन काफी मेहनत से तैयार किया गया है, जिसमें काफी समय लगा. उसके बाद इस स्वेटर का डिजाइन और रंग तैयार किया गया है.