दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंद‍िर उद्घाटन: भक्तों के लिए लुधियाना में तैयार किए जा रहे विशेष स्वेटर

Special Sweater Ludhiana: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. पंजाब के लुधियाना में भक्तों के लिए विशेष स्वेटर तैयार किए जा रहे हैं.

Special Sweater Making For Ram devotees In Ludhiana On The Occassion of Ram Mandir Inauguration
अयोध्या राममंद‍िर उद्घाटन: भक्तों के लिए लुधियाना में तैयार किए जा रहे विशेष स्वेटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 7:58 AM IST

लुधियाना: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसे लेकर पूरे देश में खुशी और उत्साह है. हर जगह श्रीराम के पोस्टर और अयोध्या मंदिर के मॉडल नजर आ रहे हैं. 22 जनवरी को जब पूरा देश भगवा रंग में रंगा होगा तो विशेष तौर पर लुधियाना से बना स्वेटर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.

अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ठंड के मौसम को ध्यान में रखते पंजाब के लुधियाना में बड़े पैमाने पर भगवा रंग के स्वेटर तैयार किए जा रहे हैं. ताकि मंदिर के उद्घाटन के समय भक्त भगवा रंग के स्वेटर राम पहन सके. इससे उनकी पहचान दूर से ही हो जाएगी. ये स्वेटर पिछले एक महीने से बन रहे हैं. जिन्हें जय श्री राम के नारे के साथ-साथ अयोध्या राम मंदिर के मॉडल के साथ डिजाइन किया गया है.

मदान फैब्रिक्स की पहल:फैब्रिक्स के मालिक मुकेश मदान ने बताया कि उन्हें इस तरह के स्वेटर बनाने की प्रेरणा कई सालों से मिल रही है. वह प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के भक्त हैं. उन्होंने बताया कि एक बार जब वह खुद उनकी फैक्ट्री में आए थे तो चंचल ने उनसे कुछ ऐसे स्वेटर तैयार करने को कहा था, जिन्हें वह जगराते में अपनी टीम के साथ पहन सकें. इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले माता की तस्वीरों वाले स्वेटर डिजाइन किए, जिसके बाद हर साल नए-नए डिजाइन वाले स्वेटर बनाए.

मदान स्वेटर बहुत लोकप्रिय हुए: सोशल मीडिया पर लोगों ने मदान कपड़े से बने स्वेटर को पसंद किया. इसके बाद जब उन्हें अयोध्या श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में पता चला, तो उन्होंने लगभग दो महीने में इसे डिजाइन किया और फिर ये स्वेटर बनाए. मुकेश मदान ने बताया कि इसका डिजाइन काफी मेहनत से तैयार किया गया है, जिसमें काफी समय लगा. उसके बाद इस स्वेटर का डिजाइन और रंग तैयार किया गया है.

देश के कई हिस्सों से आ रहे हैं ऑर्डर: मुकेश मदान ने बताया कि उन्हें देश के कई हिस्सों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे फैक्ट्री में रोजाना करीब 200 पीस बना रहे हैं, लेकिन उनका ऑर्डर पूरा नहीं हो पा रहा है. अगर कोई उनसे ऑर्डर दे रहा है तो वे कम से कम 5 से 6 दिन का समय दे रहे हैं. मदन ने बताया कि 22 जनवरी आने में कुछ ही समय बचा है और उनके बनाए सारे स्वेटर बिक चुके हैं. अब उनके पास बहुत कम माल बचा है.

ठंड के कारण काम प्रभावित : मदान ने बताया कि ठंड के कारण मजदूर कम काम करते हैं. इस कारण अधिक उत्पादन तो नहीं हो पा रहा है, लेकिन इनकी मांग इतनी अधिक हो रही है कि इसे पूरा करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली से ऑर्डर के लिए फोन आ रहे हैं. खास तौर पर श्री राम भगत के इस स्वेटर की डिमांड सबसे ज्यादा है. भगवा रंग के स्वेटर को विशेष रूप से इसी रंग में डिजाइन किया गया है, ताकि ठंड के मौसम में जब श्री राम भक्त अयोध्या में विशाल श्री राम मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनेंगे, तो ये स्वेटर उन्हें ठंड से बचाएंगे.

बीजेपी कार्यकर्ता खरीद रहे स्वेटर: लुधियाना से बीजेपी के प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा उनकी फैक्ट्री में गए और इन स्वेटरों को देखकर काफी खुशी जताई और उन्होंने कहा कि ये अद्भुत स्वेटर है. श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के समय ये स्वेटर लोगों को ठंड से बचाएंगे. श्री राम भक्तों के लिए यह एक अच्छा उपहार है. उन्होंने कहा कि वह खुद इस बात से हैरान हैं कि ऐसे स्वेटर लुधियाना में बनाए जा रहे हैं. जब उन्हें पता चला तो वे खुद फैक्ट्री आए और स्वेटर खरीदे.

ये भी पढ़ें- न्यूली वेड रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, साउथ स्टार धनुष भी हुए इनवाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details