दिल्ली

delhi

कोरोना काल में दक्षिण मध्य रेलवे ने निरस्त कीं 10 ट्रेनें, चार राज्यों में सेवाएं होंगी प्रभावित

By

Published : Apr 26, 2021, 9:18 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने अपनी यात्राएं कैंसिल कर दी है. जिस कारण रेलवे को राजस्व में घाटा उठाना पड़ रहा है. जिन ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव नहीं है या ट्रेनें खाली चल रहीं हैं, उन्हें रद्द किया जा रहा है.

train
train

सिकंदराबाद : दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने घोषणा की है कि 28 अप्रैल से 1 जून के बीच चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले और ट्रेनों में कम यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वहीं वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए कई राज्यों द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है.

सोमवार को जारी एक एससीआर मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, रद्द करने से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कुछ सेवाएं प्रभावित होंगी.

रद्द की गई ट्रेनें

  • नरसापुर से निदादावोलू (07241)
  • निदादावोलु से नरसापुर (07242)
  • सिकंदराबाद से बीदर (07010)
  • बीदर से हैदराबाद (07009)
  • सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027)
  • कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028)
  • मैसूर से रेनिगुन्टा (01065)
  • रेनिगुन्टा से मैसूर (01066)
  • सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235)
  • मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)

एसीआर ने तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया है. ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे रवाना होगी.

पढ़ेंःकोरोना दवा व ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर वकीलों ने सीजेआई को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details