दिल्ली

delhi

राहुल जी! आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? : स्मृति ईरानी

By

Published : Dec 19, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:46 PM IST

यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय (UP Congress leader Ajay Rai) के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार किया है. स्मृति ने राहुल गांधी से पूछा है कि 'क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं.' जानिए क्या है पूरा मामला.

Union Minister Smriti Irani
स्मृति ईरानी

नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव 2024 में है, लेकिन अमेठी सीट को लेकर सियासत अभी से तेज हो गई है. यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय (UP Congress leader Ajay Rai) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर तंज कसा तो ईरानी ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया 'सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?'

दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय ने सोमवार को यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि वह केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में 'लटका' और 'झटका' दिखाने आती हैं.

पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कि 'क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?', राय ने कहा, 'यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं, तो राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने इसकी सेवा की है. वर्तमान में अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी करती हैं.'

राय ने कहा कि 'अमेठी की अधिकांश फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी ही आती हैं, 'लटका-झटका' दिखाती हैं और चली जाती हैं.' राय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि 'राहुल गांधी को 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ना चाहिए.'

राय के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. स्मृति ईरानी ने राहुल पर सवाल उठाया कि क्या उन्होंने इस तरह से अपने अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा करवाई है. साथ ही चुनौती भी दी कि 'राहुल डर कर भागेंगे तो नहीं.' स्मृति ने ट्वीट में सोनिया गांधी पर भी तंज कसा. स्मृति ने यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है.

पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

Last Updated :Dec 19, 2022, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details