दिल्ली

delhi

जादू-टोने के शक में बांटा मौत! भांजे ने कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला, सिर हाथ में लेकर 2.5 किलोमीटर सड़क पर घूमता रहा

By

Published : May 13, 2022, 6:44 PM IST

सीधी से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भांजा अपने ही सगे मामा का सिर कलम कर देता है. उसे इस बात का शक था कि मामा ने उसके पिता पर जादू टोना किया था जिसके चलते वो अनाथ हो गया. वहशी भांजा यहीं नहीं रुका वो मामा सिर धड़ अलग करने के बाद ढाई किलोमीटर तक लेकर सड़क पर घूमता रहा. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (Sidhi Crime News)

MP nephew strangled maternal uncle sidhi
एमपी के सीधी में भांजे ने मामा का गला काटा

सीधी।जिले में मामा भांजे के रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. भांजे ने जादू-टोने के शक में अपने सगे मामा का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भांजा अपने मामा का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर सड़कों पर भी घूमा, हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन घटना से आसपास के इलाके में भय का माहौल है. घटना सीधी के जमोड़ी थाना के ग्राम कारी माटी की है. (nephew strangled his mama) भांजे ने मामा को चुनौती दी थी कि वो अपने पिता की मौत का बदला लेकर रहेगा.

माला का कलम किया सिर हाथ में लेकर घूमता मामा

सिर को हाथ में लेकर घूम रहा था आरोपी:रावेन्द्र सिंह गौड़ (26) ने अपने मामा के ऊपर सुबह हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से वार कर उसने अपने मामा मकसूदन सिंह गौड़ (60) की गर्दन धड़ से अलग कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भांजा रावेन्द्र अपने मामा का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर 2.5 किलोमीटर तक पैदल सड़क पर घूमता रहा. जिसने भी इस घटना को देखा वो डर के मारे सहम गया. लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

एमपी के सीधी में भांजे ने मामा का गला काटा

दतिया में पुलिस हेड कांस्टेबल ने पैसे मांगने पर 6 साल के बच्चे की हत्या की, ग्वालियर में शव फेंका

जादू टोने के शक में हुई हत्या:एडिशनल एसपी अंजूलता पटले ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मामले की जानकारी मिलते ही सीधी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. युवक को हिरासत में ले लिया गया है. युवक से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे जादू टोने की बात सामने आ रही है. पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है. युवक ने मामा की हत्या किस बात को लेकर की इसकी वजह स्पष्ट नहीं है हालांकि युवक से पूछताछ करने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी. लेकिन जो बात अब तक खुल कर सामने आई है उसके मुताबिक भांजे का आरोप था कि उसका मामला जादू-टोना किया करता था. कुछ साल पहले उसके पिता पर मामा ने जादू कर मार डाला था. तभी से आरोपी अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए मौके की तलाश कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details