दिल्ली

delhi

चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा उद्धव ठाकरे गुट

By

Published : Jul 25, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 3:29 PM IST

शिवसेना के दो गुटों के बीच पार्टी और चुनाव चिन्ह पर कब्जे को लेकर लड़ाई जारी है.अब उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंद गुट से 'शिवसेना' पर अपना अधिकार साबित करने को लेकर दस्तावेज देने को कहा है. चुनाव आयोग ने इसके लिए दोनों ही गुट को 8 अगस्त तक का समय दिया है.

Uddhav Thackeray faction reached the Supreme Court against the order of the Election Commission
चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे गुट

मुंबई: चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और उसके चुनाव चिन्ह को अपनी पार्टी की पहचान बनाने के मामले में पार्टी के दोनों गुटों को दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है. इसके खिलाफ शिवसेना एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. आयोग ने शिवसेना में बहुमत साबित करने के लिए दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए कहा था. शिंदे गुट के खिलाफ कई न्यायिक कार्यवाही होने पर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेश पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 40 बागी विधायकों के साथ सरकार बनायी है.

पार्टी नेता उद्धव ठाकरे ने विधायिका में गुट के नेता और प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति को लेकर चिंता जतायी. साथ ही शिवसेना ने यह आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कि उसने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं. इस मामले पर अंतिम सुनवाई एक अगस्त को होगी. लेकिन, शिंदे गुट के दो तिहाई विधायकों और सांसदों की सूची पहले ही चुनाव आयोग भेज दिया गया है. साथ ही पार्टी को मान्यता देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शिवसेना के बागी समूह को मान्यता देकर मानकों का उल्लंघन किया: राउत

जब सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही लड़ाई चल रही है तो शिंदे समूह ने पत्र भेजकर शिवसेना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिवसेना विधायक और सांसद नहीं हो सकती. पार्टी और चुनाव चिह्न शिवसेना का है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि विद्रोहियों को अपने अधिकारों का दावा करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन, चुनाव आयोग ने शिवसेना को इस संबंध में 8 अगस्त तक दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है. मामला पहले से ही अदालत में लंबित है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details