दिल्ली

delhi

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी की एंकरिंग छोड़ी

By

Published : Dec 5, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 5:38 PM IST

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi ) ने रविवार को कहा कि उन्होंने संसद टीवी के कार्यक्रम 'मेरी कहानी' की एंकरिंग नहीं करने का फैसला किया है. इस बारे में उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र को भी शेयर किया है.

Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो)

मुंबई : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi ) ने रविवार को कहा कि उन्होंने संसद टीवी के कार्यक्रम 'मेरी कहानी' की एंकरिंग नहीं करने का फैसला किया है. चतुर्वेदी राज्यसभा के उन 12 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें सदन में खराब आचरण के कारण हाल में निलंबित कर दिया गया था.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट.

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पांच दिसंबर को लिखे पत्र में चतुर्वेदी ने कहा, 'मेरे मनमाने निलंबन के बाद, जिसने स्थापित संसदीय मानदंडों और नियमों को पूरी तरह से कलंकित किया है, मेरी और मेरी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. जब मुझे संविधान की प्राथमिक शपथ से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में मैं संसद टीवी का दायित्व निभाने को अनिच्छुक हूं.'

गौरतलब है कि 12 विपक्षी सांसदों को अगस्त में पिछले सत्र के दौरान उनके खराब आचरण के कारण सोमवार को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था . इनमें कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो, और भाकपा तथा माकपा के एक-एक सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 5, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details