दिल्ली

delhi

Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, कल सुबह से होगा शुरू

By

Published : Aug 16, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 10:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हो रहे लगातार लैंडस्लाइड से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. समरहिल के शिव बाड़ी मंदिर में हुए लैंडस्लाइड के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. आज तीसरे दिन भी शिव मंदिर के पास रेस्क्यू ऑपरेशन शाम को बंद हो गया है. अब कल सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा. (Shimla Shiv Temple Landslide rescue)

Shimla Shiv Temple Landslide rescue
शिव मंदिर लैंडस्लाइड में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने प्रलय मचा दी है. प्रदेश भर में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ है. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में लैंडस्लाइड के मामले सामने आए हैं. खास कर राजधानी में लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई. शिमला में सोमवार को शिव मंदिर पर भारी लैंडस्लाइड हुआ. इस हादसे में कई लोग मलबे के नीचे दब गए. इसके अलावा आज प्रदेशभर में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी:राजधानी शिमला में समरहिल के शिव मंदिर में आज तीसरे दिन भी लापता लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन बुधवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार आज अभी तक कोई शव नहीं मिला है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी की छोटी मशीन की भी मदद ली जा रही है. सर्च ऑपरेशन सुबह 7:30 बजे से जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. बता दें कि इस दर्दनाक घटना में अब तक 13 लोगों के शव निकाले गए हैं. अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

रेस्क्यू के लिए लाई गई आर्मी की छोटी मशीन

मंगलवार देर रात तक चला रेस्क्यू:बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार देर शाम तक जारी रहा. रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया था. आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को मलबे से 4 शव निकाले गए थे. इसमें से एक एचपीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मानसी का शव बरामद हुआ था. इसके अलावा एक शव सर्च ऑपरेशन के दौरान टुकड़ों में मिला था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पा रही है. तीसरा शव एचपीयू के प्रोफेसर पीएल शर्मा की पत्नी चित्रलेखा का था. जबकि चौथे मृतक की पहचान सुमन किशोर के रूप में हुई है. वहीं आज एक और महिला का शव मलबे से निकाला गया है.

मलबे में लोगों को तलाशना मुश्किल: जानकारी के अनुसार मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे जवानों ने अब शिव मंदिर से लेकर नीचे एक किलोमीटर तक नाले में शवों की तलाश शुरू कर दी है. इसमें कई और शव मिलने की आशंका है. अभी बारिश का दौर थोड़ा थमा हुआ है, जिसके कारण रेस्क्यू के जल्द पूरा होने की संभावना है. लापता लोगों के परिजन लगातार इनके मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मंदिर के आसपास मलबा ज्यादा होने के कारण इन्हें तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है.

स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे:जिला प्रशासन की टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और इस काम को शुरू कर दिया था. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं. अवकाश होने के कारण समरहिल चेली से लेकर आसपास क्षेत्रों के सभी लोग इस पूरे बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और अपनों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों की मदद कर रहे हैं.

एसडीएम शिमला अर्बन भानु गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों के आकंड़ों के अनुसार यहां पर करीब 21 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. जिसमें से 13 शव मलबे से बाहर निकाले गए हैं. एसडीम शिमला अर्बन ने बताया कि यहां पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस, होमगार्ड मौजूद हैं. उन्होंने संभावना जताई की आज यहां पर मलबे में दबे और भी लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है.

14 एनडीआरएफ के सेकंड इन कमांड डीएस राजपूत ने बताया कि अब तक यहां पर 13 शव बरामद कर लिए गए हैं. रेस्क्यू टीमें कार्य में जुटी हुई हैं. यहां पर अभी और भी लोगों के मलबे के नीच दबे होने की संभावना है. इसके अलावा मंदिर की नीचे की ओर नाले में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सोमवार को हुआ था लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि समरहिल में शिव बाड़ी मंदिर पर सोमवार सुबह लैंडस्लाइड हुई थी. बता दें शिव बाड़ी में पिछले 2 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सोमवार को जब यह हादसा हुआ तो उस समय शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ उमड़ी हुई थी. कई जिंदगियां मलबे में दब गईं. कई शवों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है.

कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड

कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड:शिमला के कृष्णा नगर में भी लैंडस्लाइड की कुछ ऐसी ही तस्वीरें मंगलवार को सामने आई हैं. कृष्णा नगर में एक स्लॉटर हाउस ताश के पत्तों की तरह गिर गया. इस दौरान 5 से ज्यादा मकान भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. स्लॉटर हाउस के ऊपर बड़ा से पेड़ गिरने की वजह से यह हादसा पेश आया. ये स्लॉटर हाउस नगर निगम शिमला का था. वहीं, इसके बाद अब कई घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. कृष्णा नगर में रात को किए गए रेस्क्यू के दौरान दो व्यक्तियों के शव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर में मलबे में दबे दोनों शवों को निकाल लिया गया है.

ये भी पढे़ं:Shimla Landslide: शिमला के समरहिल शिव मंदिर में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, अब तक 10 शव बरामद

Last Updated :Aug 16, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details