लखीमपुर खीरी :पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने यूपी के मैदानी इलाकों में तबाही मचानी शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. सदर तहसील के मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत के मजरा अहिराना गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में ही गांव के 12 घर नदी में समा चुके हैं, वहीं अब पूरे गांव का अस्तित्व खतरे में आ गया है. इस गांव में पांच साल पहले करीब 200 घर हुआ करते थे.
उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बारिश ने शारदा, घाघरा और मोहाना नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है. शारदा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन नदी ने सदर तहसील के फूलबेहड़ इलाके के अहिराना गांव को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शारदा नदी की तेज धार में पिछले 24 घंटों में ही अहिराना गांव के अशोक, रामबचन, राजेश, मनोहर, बीरबल, सोहन यादव, छोटू निषाद आदि के एक दर्जन लोगों के मकान शारदा की तेज धार में समा गए, वहीं शारदा नदी कटान करती हुई स्कूल के करीब पहुंच गई है. मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत में स्कूल भी खतरे में आ गया है. बीएससी प्रवीण तिवारी ने बताया कि 'स्कूल में करीब 94 बच्चों का दाखिला है. शारदा का खतरा देख डीएम साहब से स्कूल स्थानांतरित कराने को कहा गया है.' इधर धौरहरा तहसील में घाघरा नदी भी तबाही मचाए है. रमियाबेहड़ ब्लाक के माथुरपुर गांव का स्कूल भी घाघरा के कटान से 100 मीटर दूर बचा है. इस गांव मे घाघरा खेती की जमीनों को काट रही है. इससे ग्रामीण स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.