दिल्ली

delhi

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 7:10 PM IST

Road Accident in Rajasthan, राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा
राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा

सीकर.राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार को दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से शवों को गाड़ियों से निकाला गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद घायलों को नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

दो कार के बीच भीषण भिड़ंत :लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी धर्माराम से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में होटल मणि महल के पास हुआ. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 52 पर एक गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ आ रही थी वहीं दूसरी कार लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ जा रही थी‌. ‌प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर दूसरी कार से टकरा गई. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.

पढ़ें. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार डूबा था नहर में, तीन दिन बहकर 15 किमी दूर पहुंचा शव

दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त :डीवाईएसपी धर्माराम ने बताया कि दोनों कारों से दो आईडी मिले हैं, जिसमें एक आईडी मौलासर जिला नागौर और दूसरा सीकर का है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details