दिल्ली

delhi

सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट में हुईं हाजिर, गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने किया रिकॉल

By

Published : Sep 19, 2022, 4:46 PM IST

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी सोमवार को लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश हुईं.

सपना चौधरी.
सपना चौधरी.

लखनऊ :हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी सोमवार को लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश हुईं. सपना चौधरी के अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रिकॉल करने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया. इस पर सपना चौधरी को कोर्ट ने कस्टडी में लेने का आदेश दिया व कुछ देर बाद गिरफ्तारी वारंट को रिकॉल कर दिया. फिलहाल सपना चौधरी कोर्ट परिसर से बाहर निकल चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचीं सपना चौधरी हुईं वापस, जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. सपना चौधरी 2018 में एक इवेंट में नहीं पहुंचीं थीं. लेकिन, उन्होंने आयोजकों से एडवांस में पैसे लिए थे. यही नहीं, सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का टिकट भी खरीद रखा था. कार्यक्रम का एक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में बेचा गया था. जब सपना चौधरी नहीं पहुंचीं तो दर्शकों ने इस पर जमकर हंगामा किया था. इसी मामले में कोर्ट ने सपना के खिलाफ वारंट जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details