दिल्ली

delhi

अखिलेश के 'चिलमजीवी' वाले बयान पर भड़के संत, बोले- अपमान के लिए मांगें माफी

By

Published : Nov 18, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 8:34 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'चिलमजीवी' वाले बयान पर संत समाज ने नाराजगी जताई है. संत समाज ने कहा है कि अखिलेश यादव अपमान के लिए माफी मांगें, नहीं तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

वाराणसी :उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरों पर है. नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच संत समाज ने 'चिलमजीवी' वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.

अखिल भारतीय संत समिति ने सपाध्यक्ष के बयान को अपमानजनक बताया है. साथ ही इस पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई है. यही नहीं, संत समाज ने इसके लिए अखिलेश से माफी मांगने को भी कहा है.

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती

इस बाबत संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश के इस अनर्गल बयान से देशभर के संत आक्रोशित है. हम ऐसे नेताओं को जो लगातार सनातन धर्म, भगवा व संतों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें चेताते हैं कि वह अपनी ओछी राजनीति में संतों को न घसीटें अन्यथा उन्हें सनातनियों के आक्रोश को भुगतना पड़ेगा.

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती

स्वामी सरस्वती ने आगे कहा कि संत समाज पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर ऐसे छद्म समाजवादी व कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा जो लगातार सनातन हिंदुओं और उनकी परंपराओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन परंपरा के अनुसार ही विश्वभर में पूजनीय व सम्मानित मठ के पीठाधीश्वर हैं. भारत में प्राचीन काल से ही धर्मसत्ता राजसत्ता से सर्वोपरि रही है.

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या बोले- अखिलेश अपनी पार्टी का नाम रख लें 'जिन्नावादी' पार्टी

स्वामी सरस्वती ने अखिलेश यादव और उनके प्रवक्ताओं से संतों का अपमान करने व संपूर्ण संत व सनातन सामाज से अविलंब क्षमा मागने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव क्षमा नहीं मांगते तो संत समाज सक्रिय रूप से पूरे देश में घर-घर जाकर इस पितृद्रोही, सनातन द्रोही नेता के खिलाफ प्रचार करेगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 18, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details