दिल्ली

delhi

वरुण गांधी से मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ये बोले

By

Published : Mar 30, 2022, 3:47 PM IST

पार्टी को लेकर बयान देकर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता वरुण गांधी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच मुंबई में संजय राउत ने इसे सामान्य मित्रवत मुलाकात बताया है.

शिवसेना नेता संजय राउत
sanjay-raut

मुंबई :भाजपा नेता वरुण गांधी की दिल्ली में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात (BJP leader Varun Gandhi met Shiv Sena leader Sanjay Raut) के बाद महाराष्ट्र में तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, संजय राउत ने इस यात्रा को मित्रवत बताया है. दरअसल मंगलवार को दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई थी. संजय राउत ने कहा कि 'भाजपा नेता वरुण गांधी मुझसे मिलने आए थे. यह मित्रवत मुलाकात थी. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. वह एक अच्छे लेखक हैं. राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. वरुण गांधी और हमारे परिवार का ठाकरे परिवार से गहरा नाता है. हम फिर मिलेंगे.'

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना ने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश के विकास में बाधा आए. कोंकण में स्थानीय लोगों ने नानार तेल रिफाइनरी परियोजना का विरोध किया है. संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने मुझसे मुलाकात की है. उनका कहना है कि इस परियोजना को विदर्भ में स्थानांतरित कर दिया जाए तो इससे महाराष्ट्र और विदर्भ को क्या लाभ होगा. राउत ने कहा कि इस सिलसिले में आशीष देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की है. आशीष देशमुख ने इस पर गौर करने के लिए एक कमेटी गठित करने की मांग की है.

पवार को लेकर ये बोले राउत :संजय राउत ने यह भी कहा कि 'हमने हमेशा यूपीए के अध्यक्ष के रूप में शरद पवार की भूमिका का स्वागत किया है. अगर ऐसा किया जाता है तो बेहतर होगा. अगर हम विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं, अगर हम गैर-भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों को एक साथ लाना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से शरद पवार ऐसा कर सकते हैं.'

पढ़ें- अपनी सरकार पर फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, उठाया सेना भर्ती का मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details