दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र के सांगली में 9 लोगों की हुई थी हत्या, गुप्त धन के लिए तांत्रिक ने खेला खूनी खेल

By

Published : Jun 28, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 2:10 PM IST

महाराष्ट्र के सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या गुप्त धन के लिए की गई है. पुलिस के द्वारा 2 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है. सांंगली पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

9 people were murdered in Sangli Maharashtra
महाराष्ट्र के सांगली में 9 लोगों की हुई थी हत्या

सांगली : महाराष्ट्र के सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की मौत के मामले में जांच में उजागर हुआ है कि उन्हें एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. परिवार के सदस्यों के शव 20 जून को म्हैसल गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों भाइयों के घरों में मिले. इनमें एक शिक्षक और दूसरा पशु चिकित्सक था. शुरुआती जांच में इसे कर्ज में डूबे होने की वजह से आत्महत्या किये जाने का माना जा रहा था.

पढ़ें: सांगली सामूहिक आत्महत्या मामला: उकसाने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक (कोल्हापुर रेंज) मनोज कुमार लोहिया ने कहा कि हमने एक तांत्रिक और उसके चालक को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि दोनों ने कथित तौर पर परिवार के नौ सदस्यों को जहर देकर उनकी जान ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या गुप्त धन के कारण की गई थी. सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने बताया कि हत्या के मामले में अब्बास महमंडली बागवान और धीरज चंद्रकांत सुरवशे को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध माया के घर आ रहे थे. आरोपी और माया, गुप्त पैसे को लेकर चर्चा कर रहे थे.

Last Updated :Jun 28, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details