दिल्ली

delhi

Samsung Galaxy : Samsung का धांसू बैटरी, नाइटोग्राफी और किफायती कीमत वाला गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन बहुत जल्द होगा लांच

By

Published : May 19, 2023, 10:53 AM IST

Updated : May 19, 2023, 11:53 AM IST

Galaxy F54 5g सुपर एमोलेड प्लनस डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आने की संभावना है. सैमसंग ने युवा भारतीय उपभोक्ताओं को लक्षित करने के लिए 2020 में Galaxy F series के स्मार्टफोन लॉन्च किए. Galaxy F54 5g . Samsung Galaxy F54

Samsung Galaxy F54 5g
गैलेक्सी एफ 54

नई दिल्ली :सैमसंग इस महीने के अंत में गैलेक्सी एफ54 नामक एक प्रीमियम गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैमरा सुविधाओं से लैस होगा और सबसे प्रीमियम Galaxy F series स्मार्टफोन में शामिल होगा. उद्योग सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि Samsung Galaxy F54 सुपर-स्टिडी ओआईएस के साथ-साथ फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक नए Astrolapse फीचर के साथ आएगा.

Samsung Galaxy F54 में सैमसंग का फ्लैगशिप नाइटोग्राफी फीचर मिलने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ता कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकेंगे. Galaxy F54 डिवाइस सैमसंग के प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में शामिल होगा. सूत्रों के अनुसार, गैलेक्सी एफ54 सुपर एमोलेड प्लनस डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आने की संभावना है. सैमसंग ने युवा भारतीय उपभोक्ताओं को लक्षित करने के लिए 2020 में Galaxy F series के स्मार्टफोन लॉन्च किए. एफ सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, सैमसंगडॉटकॉम और चुनिंदा रिटेल चैनलों पर बिकते हैं.

गैलेक्सी एफ 54

कंपनी ने मार्च में Samsung Galaxy F54 5g को भारत में 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर 6000mAh battery के साथ लॉन्च किया था. Galaxy F14 5G सुपर फास्ट 5जी कनेक्टिविटी के लिए 13 बैंड को सपोर्ट करता है. इसमें 6.6 इंच का फुल एचडीप्लस 90 हट्र्ज का डिस्प्ले है जो ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास5 लगा हुआ है. Galaxy F54 5g . Samsung Galaxy F54

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःAirtel 5G Network : एयरटेल ने 125 शहरों में 5G Plus सेवाएं शुरू कीं

Last Updated : May 19, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details