दिल्ली

delhi

Salman duplicate Azam Ansari : डुप्लीकेट सलमान खान का असली पुलिस से हुआ सामना, मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्यों?

By

Published : Feb 6, 2023, 6:51 PM IST

लखनऊ में खुद काे डुप्लीकेट सलमान बताने वाले आजम अंसारी का सामना पुलिस से हाे गया. चौराहे पर बिना अनुमति भीड़ जुटाने पर पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी. आजम काे लिखित में पुलिस से माफी मांगनी पड़ी.

Salman duplicate Azam Ansari
Salman duplicate Azam Ansari

वायरल वीडियो.

लखनऊ :राजधानी का डुप्लीकेट सलमान खान फिर चर्चा में है. बीच सड़क पर भीड़ इकट्ठा कर रील बना रहे आजम अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हड़का दिया. दरअसल रविवार को 1090 चौराहे पर आजम अंसारी लाेगाें की भीड़ जुटाकर रील बना रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बिना अनुमति वीडियाे शूट करने पर पुलिस ने कड़ी नाराजगी जताई. डुप्लीकेट सलमान की पुलिस से नाेकझाेंक भी हुई. बाद में पुलिस की सख्ती के बाद आजम अंसारी ने लिखित रूप से माफी मांगी. पूरे मामले का किसी ने वीडियाे बना लिया था. यह अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है.

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक रविवार को 1090 चौराहे पर आजम अंसारी भीड़ इकट्ठा कर बिना इजाजत के वीडियो शूट कर रहा था. मौके पर जाकर आजम को हिदायत दी गई. कहा गया कि आगे इस तरह बिना इजाजत लिए भीड़ इकट्ठा न करें. इसके बाद उसे वहां से हटा दिया गया. आजम ने माफीनामा भी पुलिस को दिया है.

वीडियो बनाने के चक्कर में जा चुका है हवालात :दरअसल, पुराने लखनऊ का रहने वाला आजम अंसारी खुद को डुप्लीकेट सलमान खान के तौर पर प्रदर्शित करता है. इससे पहले भी आजम अंसारी के सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें वह ट्रैफिक के बीच वीडियो बनाते हुए नजर आया था. कभी किसी पार्क में भीड़ इकट्ठा कर वह सलमान खान के गानों पर नाचते हुए भी दिख चुका है. अंसारी सलमान के वेश में राह चलते बीच सड़क पर ही रील शूट करना शुरू कर देता है. इससे सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है और यातायात बाधित हो जाता है. इसी कारण मई 2022 को ठाकुरगंज के अंतर्गत घंटाघर पर वीडियो बनाते वक्त पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया था. हालांकि बाद में उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था.

FIR दर्ज होने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर बनाया वीडियो :अगस्त 2022 को अंसारी के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया था. आजम ने लखनऊ के डालीगंज स्थित रेलवे ट्रैक पर सलमान खान के गाने पर वीडियो बनाया था. आरपीएफ ने उसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत केस किया था. आजम ने बीते दिनों एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर हाल ही में आई शाहरूख खान की फिल्म पठान के एक सीन का वीडियो बनाया.

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर :आजम अंसारी की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है. यूट्यूब पर उनके एक लाख 67 हजार फॉलोवर्स हैं. हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं. आजम हर दिन कई कई वीडियो बनाकर पोस्ट करता है. इन वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं और भारी लाइक्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें :फाेटो एडिट कर पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details