दिल्ली

delhi

सचिन पायलट के जन्मदिन विधायकों से ज्यादा समर्थकों की धूम

By

Published : Sep 7, 2021, 8:59 PM IST

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan) सचिन पायलट का जन्मदिन समर्थकों ने खास बना दिया. जन्मदिन पर सचिन का शक्ति प्रदर्शन साफ दिखा. उनके 44वें जन्मदिन पर लोग बड़ी तादाद में जुटे. सूबे के अलग-अलग इलाकों से सेलिब्रेशन की खबरें आ रही हैं. एक वीडियो मैसेज जारी कर सचिन ने कहा कि उन्हें उनके चाहने वालों ने जो ताकत और समर्थन दिया, उसके वे कायल हो गए.

सचिन पायलट
सचिन पायलट

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot) का आज 44 वां जन्मदिन है. ऐसे में सचिन पायलट समर्थकों ने उनके जन्मदिन से 1 दिन पहले 6 सितंबर को प्रदेश में वृक्षारोपण किया.

इस दावे के साथ कि प्रदेश में 1 दिन में 10 लाख से ज्यादा वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं उनके जन्मदिवस पर यानी 7 सितम्बर को राजधानी जयपुर में सचिन पायलट के सरकारी निवास के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

सचिन पायलट ने जताया आभार

समर्थकों की ओर से मिली शुभकामनाओं से अभिभूत पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपने चाहने वालों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने मुझे प्यार, आशीर्वाद, सान्निध्य और स्नेह दिया है उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने खास तौर पर अपने समर्थकों से ताकत और समर्थन देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया.

सचिन पायलट एक साल बाद अपने जन्मदिन पर समर्थकों के बीच दिखाई दिए. पिछले साल देश कोरोना संक्रमण के चलते सादगी से जन्मदिन मनाया गया था. हालांकि सचिन पायलट समर्थकों ने पिछले साल भी 45 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेशन करवा कर एक रिकॉर्ड बनाया था. इस बार सचिन पायलट अपने समर्थकों से अपने निवास के बाहर मुलाकात करते हुए नजर आए. इस दौरान सचिन पायलट के निवास के बाहर कई रंग दिखाई दिए जिसमें पायलट समर्थक कहीं नाचते हुए दिखाई दिए, कहीं ढोल बजाते हुए दिखाई दिए तो कुछ सचिन पायलट के पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. सचिन पायलट ने भी अपने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जन्मदिन पर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान मंच पर सचिन पायलट के 44 वें जन्मदिन पर 44 किलो का केक भी काटा गया.

सचिन पायलट

पायलट के विधायक रहे दूर !

सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर पायलट कैंप के सभी विधायक उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंचे लेकिन इस बार जो सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को मंच पर साथ नहीं रखा गया. हालांकि मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया जरूर कुछ देर के लिए मंच पर आए लेकिन ज्यादातर समय सचिन पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जो पदाधिकारी थे.उन्हीं को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई. जानकारों की मानें तो इसके पीछे सचिन पायलट ने सीधा यह संदेश दिया है कि उनके साथ केवल वह विधायक ही नहीं है जो मानेसर उनके साथ गए थे, बल्कि पूरे प्रदेश में उनके समर्थक बड़ी तादाद में है.

जानकारी देते संवाददाता

पढ़ें - कृषि कानूनों में 5 संशोधन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगा भारतीय किसान संघ

गहलोत के निवास से 200 मीटर दूर पायलट का शक्ति प्रदर्शन

सचिन पायलट का सरकारी निवास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास से महज 200 मीटर दूरी पर ही है. सचिन पायलट के निवास और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास के बीच केवल राजभवन आता है. ऐसे में मुख्यमंत्री निवास से कुछ ही दूरी पर वीआईपी माने जाने वाली सड़क पर पूरी तरीके से जाम की स्थिति बनी रही, क्योंकि सड़क पर पायलट समर्थक बड़ी तादाद में पहुंचे थे. ऐसे में वाहनों की आवाजाही को इस सड़क पर रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details