दिल्ली

delhi

रूस-यू्क्रेन युद्ध से अपने कृषि क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर भारत चिंतित : सीतारमण

By

Published : Feb 28, 2022, 3:43 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर निगाह रखे हुए है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक चिंता यूक्रेन से भारत के आयात-निर्यात को लेकर पर पड़ने वाले असर को लेकर है.

Finance Minister Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

चेन्नई : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के चलते अपने निर्यात पर पड़ने वाले असर को लेकर भारत कहीं अधिक चिंतित है. यहां एक कार्यक्रम में कारोबारियों से संवाद करते हुए सीतारमण ने कहा कि केंद्र स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस मुद्दे का 'पूर्ण आकलन' करने के लिए मंत्रालयों के बीच चर्चा चल रही है.

उन्होंने कहा, 'यूक्रेन में स्थिति और भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थिति जैसे बड़े मुद्दे हैं. ये व्यापक रूप से खुले हुए हैं और मैंने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों और प्रेस समीक्षा पढ़ी है.'

सीतारमण ने रूस और युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत के आयात-निर्यात को लेकर चिंता जताते हुए कहा, 'जहां तक यूक्रेन से होने वाले तात्कालिक आयात और उतने ही अहम निर्यात पर पड़ने वाले असर का सवाल है, तो हम वहां से आने वाली खबरों से चिंतित हैं. लेकिन मैं इससे भी कहीं अधिक चिंतित अपने निर्यातकों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर हूं, जो खासतौर पर कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details