दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 79.68 पर आया

By

Published : Aug 18, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 12:42 PM IST

विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 79.68 पर आ गया.

dollar rate in rupee
dollar rate in rupee

मुंबई : विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 79.68 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.60 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.68 के भाव पर आ गया. रुपया बुधवार को 29 पैसे की तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले 79.45 पर बंद हुआ था.

पढ़ें: एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिला, सुनील मित्तल ने कारोबारी सुगमता की तारीफ की

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 106.64 पर आ गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत बढ़कर 93.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,347.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Last Updated :Aug 18, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details