दिल्ली

delhi

The Mussoorie Murders किताब का विमोचन टला, सवॉय होटल की आपत्ति पर प्रकाशन का फैसला

By

Published : Sep 25, 2022, 2:09 PM IST

मसूरी के सवॉय होटल की आपत्ति के बाद रूपा प्रकाशन ने The Mussoorie Murders पुस्तक का विमोचन वापस ले लिया है. आईटीसी समूह का कहना था कि इस पुस्तक में 'काल्पनिक हत्या की कहानियों' का जिक्र किया गया है. जिससे ग्राहकों और मेहमानों के मन में डर पैदा हो सकता था.

MUSSOORIE
सवॉय होटल की आपत्ति पर प्रकाशन का फैसला

मसूरीःरूपा प्रकाशन ने अपनी किताब 'द मसूरी मर्डर्स' का विमोचन रोक दिया है. इस किताब में मसूरी के फेमस और ऐतिहासिक होटल 'द सवॉय' से संबंधित जानकारियां छापी गई थी. जिस पर आईटीसी समूह ने आपत्ति जताई. इतना ही नहीं मामले को लेकर समूह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. जिसके बाद रूपा प्रकाशन ने पुस्तक का विमोचन वापस ले लिया है.

ऐतिहासिक होटल 'द सवॉय' के आईटीसी समूह ने द मसूरी मर्डर्स (The Mussoorie Murders) के प्रकाशक के खिलाफ केस (FIR registered against Publisher) भी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुस्तक में होटल के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री छापी गई है. पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक, पुस्तक में होटल में 'काल्पनिक हत्या की कहानियों' का जिक्र भी किया गया था. साथ ही पुस्तक के कवर पर होटल की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसका आईटीसी समूह ने कड़ी आपत्ति जताई थी. मामला दिल्ली हाईकोर्ट भी गया.

दिव्यरूप भटनागर (Mussoorie Murders Author Divyraroop Bhatnagar) की ओर से लिखित पुस्तक पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थी. जिसे 9 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन मामला कोर्ट में पहुंच गया. बीते 2 सितंबर द सवॉय होटल (Hotel Savoy Residency Mussoorie) ने कोर्ट को बताया कि पुस्तक में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली मानहानिकारक सामग्री है. जिससे ग्राहकों और मेहमानों के मन में डर पैदा कर सकते हैं. होटल के मुताबिक, पुस्तक ने होटल की छवि को बदनाम करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ेंःThe Savoy: क्वीन मैरी से लेकर इंदिरा गांधी तक रह चुकी हैं विजिटर्स

आईटीसी समूह ने कोर्ट को बताया कि पुस्तक के कवर में होटल का अग्रभाग छापा गया है. साथ ही पुस्तक के विवरण में नाम का भी उल्लेख किया है. साथ ही कोर्ट को बताया गया कि प्रकाशकों ने बिना अनुमति के जानकारी प्रकाशित की है. वहीं, अब प्रकाशक ने होटल सवॉय (Mussoorie Savoy Hotel) को पत्र लिखकर पुस्तक के प्रकाशन और प्रसार को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लेने की बात कही है. साथ ही प्रकाशित पुस्तकों के स्टॉक को भी वापस लिया है. इसके अलावा पुस्तक के विमोचन के बारे में विज्ञापन भी वापस ले लिए हैं.

रूपा पब्लिकेशन (Rupa Publications) ने पत्र में ये भी कहा कि न तो प्रकाशक और न ही लेखक का होटल को बदनाम करने का कोई इरादा था. वे इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चल रहे या पिछले मुकदमों के बारे में नहीं जानते थे. वहीं, बीती 23 सितंबर को कोर्ट में बताया गया कि मसूरी के सवॉय होटल और पुस्तक प्रकाशक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है. साथ ही केस को वापस लेने पर बात हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details