दिल्ली

delhi

Rss Chief Jammu And kashmir Visit : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:05 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय दौरे पर 13 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर आएंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ता बैठक के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. (Rss Chief Jammu And kashmir Visit,RSS chief Mohan Bhagwat)

RSS chief Mohan Bhagwat
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत

श्रीनगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ( RSS chief Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय दौरे पर 13 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर आएंगे. इस बारे में आरएसएस ने एक बयान में कहा है कि आरएसएस प्रमुख का केंद्र शासित प्रदेश का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब आरएसएस नेता 14 अक्टूबर को संगठन के कामकाज और उसके द्वारा संचालित सामाजिक उत्थान की गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

साथ ही यह भी बताया गया है कि आरएसएस प्रमुख अगले दिन एक समन्वय समिति की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे तथा कठुआ में स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करेंगे. बयान में कहा गया है कि आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना का 100 साल पूरा कर रहा है तथा भागवत की यात्रा के दौरान संगठन के विस्तार लक्ष्य से संबंधित काम की भी चर्चा की जाएगी.

इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले समेत शीर्ष 10 नेताओं ने केरल में दो दिवसीय बैठक में भाग लिया था. वहीं कोझिकोड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठनात्मक विज्ञान विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए भागवत ने कहा था कि संघ हिंदुओं को संगठित करता है क्योंकि हम सभी हिंदू हैं. उन्होंने कहा था कि हमारी अपनी भाषाएं हैं, हमारी अपनी पूजा पद्धति हैं, हमारी अपनी जातियां और उपजातियां हैं, इतने सारे धर्म हैं, इतने सारे जीवन जीने के तरीके हैं… सब कुछ अलग है, फिर भी अनादि काल से हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें - मोहन भागवत ने तैयार की रणनीति, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में भी दस्तक देंगे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details