दिल्ली

delhi

Rajasthan : फलोदी में कार को टक्कर मारने के बाद बस पलटी, 4 की मौत, 23 घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 10:48 PM IST

राजस्थान के फलोदी में कार को टक्कर मारने के बाद बस आगे जाकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. इनमें से दो गंभीर को जोधपुर रेफर किया गया है.

Road Accident in Rajasthan
Road Accident in Rajasthan

फलोदी.राजस्थान में सोमवार को रामदेवरा से फलोदी आ रही एक प्राइवेट बस कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, एडीएम, सीओ, सीआई सहित एडीशनल एसपी, एसडीएम और तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे.

पीएमओ डॉ. प्रेमप्रकाश सुथार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल लाते ही उपचार शुरू किया गया. सबसे पहले पहुंचे घायलों में से दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा रामदेवरा निवासी रक्तवीर भवानी शंकर (25) पुत्र दमाराम मेघवाल, देणोक निवासी रूपसिंह (25) पुत्र छैलूसिंह राजपूत और भंवरलाल पुत्र जोराराम विश्नोई को जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रघुनाथराम पुत्र आलूराम मेघवाल की जोधपुर पहुंचने पर मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident In Didwana : बस और बाइक की टक्कर, हादसे में एक बाइक सवार की मौत

बस में कई परिवार शामिल : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कलरां से निकली ही थी कि बस ने सामने जा रही स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, जिसमें कई परिवार शामिल थे.

ये हुए घायल :हादसे में सुरेशसिंह (36) पुत्र झूमरसिंह राजपुरोहित निवासी फलोदी, रघूनाथराम (50) पुत्र अलूराम निवासी जैसलमेर गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. इसी तरह लाडूदेवी (60) पत्नी गोमाराम मेघवाल, छोटा (30) पत्नी हरीश मेघवाल दोनों निवासी फलोदी, खुशबु (13) पुत्री ओमाराम जाट निवासी- नेवरा रोड आमला, देवी (55) पत्नी पूनाराम जाट, निवासी नेवरा रोड, दुर्गाराम (35) पुत्र अमाराराम जाट, निवासी गोपारिया मथानिया, दीपू (35) पुत्र ओमाराम निवासी मथानिया, तुलछाराम (55) पुत्र प्रभूराम मेघवाल, निवासी फलोदी, प्रमोद (16) पुत्र अर्जुनलाल मेघवाल, निवासी फलोदी, गुड्डीदेवी (52) पत्नी तुलछाराम मेघवाल, निवासी फलोदी, अर्जुनराम (37) पुत्र भोमाराम मेघवाल, निवासी फलोदी, लक्ष्मी (40) पत्नी रतनलाल रेगर निवासी अजमेर सहित 23 लोग घायल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details