दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस के कई स्वरूपों से बचा सकता है आरएनए आधारित उपचार : अध्ययन

By

Published : Jan 4, 2022, 3:44 PM IST

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो ()

चूहों पर किए गए एक अध्ययन (A study done on rats) में सामने आया है कि शरीर की प्रारंभिक वायरस रोधी प्रणाली को तेज करने (Boosting the anti-virus system) वाले एक आरएनए अणु (RNA molecule) से डेल्टा समेत कोरोना वायरस के कई स्वरूपों के विरुद्ध प्रतिरक्षा विकसित हो सकती है.

वाशिंगटन : एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि आरएनए आधारित उपचार (RNA-based therapy) कोरोना वायरस के कई स्वरूपों से बचा सकता है. अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं (Yale School of Medicine researchers) के अनुसार इस अणु से कोविड-19 के उन मरीजों के लिए उपचार के नए तरीके उत्पन्न हो सकते हैं जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो गया है.

यह भी पढ़ें- Covid in Mumbai : मेयर ने कहा, रोजाना 20 हजार से अधिक मामले हुए तो लगेगा लॉकडाउन

हाल ही में जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन (जेईएम) नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित शोधपत्र के अनुसार इस अध्ययन से उन विकासशील देशों के लिए कम खर्च वाला इलाज उपलब्ध हो सकता है जहां टीके की कमी है. वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने से पहले यह अध्ययन किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details