दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का साथ, कहा- पहले ब्रज भूषण पर हो FIR दर्ज

By

Published : Apr 27, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 4:18 PM IST

जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहलवानों को साथ देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहले पुलिस बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. उसके बाद जांच करती रहे, लेकिन एफआईआर पुलिस को तुरंत करनी चाहिए.

delhi news
पहलवानों को मिला रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का साथ

जंतर-मंतर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत.

नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का धरना पांचवें दिन भी जारी है. इसी कड़ी में धरने पर बैठे पहलवानों को अब राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी साथ मिल गया है. आज दोपहर के समय आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहलवानों को समर्थन दिया और मौजूदा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को तीन महीने पहले ही खिलाड़ियों की बात माननी चाहिए थी. अब इस मामले में तुरंत केस दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही हरियाणा से कई खाप पंचायत के सदस्य भी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों का समर्थन करने पहुंचे हैं. जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि जब तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं होती, तब तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. पहले पुलिस बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. उसके बाद जांच करती रहे, लेकिन एफआईआर पुलिस को तुरंत करनी चाहिए.

पहलवानों को मिला रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का साथ

बेटियों के हाल पर सरकार चुपः रालोद नेता जयंत चौधरी ने एक-एक कर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन आज बेटियों के साथ जो हुआ है, उस पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. कोई भी सरकार का मंत्री इनसे मिलने के लिए नहीं आ रहा है. बता दें, जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भी साथ मिल चुका है और आज जयंत चौधरी ने खुद धरना प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे आपके साथ हैं और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

ब्रज भूषण पर हो पहले FIR:वहीं, पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि अगर देश के पहलवान एकजुट होकर एक बात कह रहे हैं तो इसे गंभीरता से लिया जाना जरूरी है. जिन पहलवानों ने आरोप लगाए हैं, वह देश के सबसे बड़े पहलवान हैं और उन्होंने कई पदक देश को दिलाया है. देश का नाम रोशन किया है. पहलवान की जो मांग है उन पर अमल करना चाहिए और ब्रज भूषण के खिलाफ पहले एफआईआर की जानी चाहिए. तभी कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि एफआईआर हुई नहीं है और जांच कमेटी बैठा दी गई है. पहले ब्रज भूषण के खिलाफ FIR हो और उसके बाद निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ताकि पहलवानों को और हमारी बहन बेटियों को न्याय मिल सके.

ये भी पढ़ेंः Anand Mohan Released: कैसे भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे DM कृष्णैया, ड्राईवर से जानिये 29 साल पहले की पूरी कहानी

पहलवानों की धरना प्रदर्शन का आज पांचवा दिन है और अब पहलवानों को अलग-अलग संगठनों का साथ मिलने लगा है. कई खाप पंचायतों ने पहलवानों को समर्थन दिया है और जंतर-मंतर पर आने की बात भी कही है. वहीं आज किसान नेता राकेश टिकैत को जंतर-मंतर पर आना था, लेकिन अभी तक राकेश टिकैत तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनके भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंच चुके हैं.

ये भी पढे़ंः karnataka Election 2023 : कांग्रेस की शिकायत पर अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज, लगाए ये आरोप

Last Updated : Apr 27, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details