दिल्ली

delhi

नवनीत राणा पर केस दर्ज करें, नहीं तो राज्यभर में होगा आंदोलन : रिटा. पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन

By

Published : Sep 9, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:07 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कथित रूप से फोन कॉल रिकॉर्ड करने को लेकर पुलिस पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है. रिटायर्ड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि केस दर्ज नहीं किया गया तो राज्यभर में आंदोलन होगा.

Bhausaheb Andhalkar
भाऊसाहेब अंधालकर

सोलापुर (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र पुलिस बल में पुलिस अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए भाऊसाहेब अंधालकर (Bhausaheb Andhalkar) ने सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया गया तो सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी संघ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगा. बुधवार को सांसद नवनीत राणा और पुलिस के बीच बहस हुई थी.

भाऊसाहेब अंधालकर ने मुंबई, पुणे और अन्य शहरों में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में काम किया है. रिटायर्ड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन (Retired Police Welfare Association) ने सख्त चेतावनी दी है कि वह नवनीत राणा के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. एसोसिएशन का आरोप है कि सांसद नवनीत राणा ने अमरावती मामले को जाति का रंग देने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी के कार्यालय में जाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संघ के अध्यक्ष भाऊसाहेब अंधालकर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया जाए ताकि कोई भी राजनीतिक नेता ऐसा व्यवहार नहीं करे.

गौरतलब है कि अमरावती में एक हिंदू लड़की को अंतर-धार्मिक विवाह के लिए मजबूर किया गया. सांसद नवनीत राणा ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन जाकर जमकर हंगामा किया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद राज्य भर में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं. वहीं, लव जिहाद का मामला फिर से सामने आने से सांप्रदायिक दरार की संभावना बनी हुई थी, लेकिन अमरावती, पुणे और सतारा पुलिस ने संबंधित लड़की की तलाश की और सच्चाई सामने ला दी. बताया जाता है कि उस लड़की की अंतर्धार्मिक रूप से शादी नहीं हुई थी. अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने बताया कि संबंधित लड़की पारिवारिक विवाद के चलते घर से भागी थी.

सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संघ के अध्यक्ष भाऊसाहेब अंधालकर ने इस संबंध में सांसद नवनीत राणा की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि नवनीत राणा के खिलाफ अमरावती थाने में मामला दर्ज किया जाए नहीं तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि ये सांसद, विधायक किसी भी सरकारी दफ्तर में जाते हैं. ऐसा करते हैं. अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. नवनीत राणा के खिलाफ तुरंत केस दर्ज किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य भर के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे.

पढ़ें- लव जिहाद पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा, बोलीं- शिकायत करने आई तो पुलिस ने रिकॉर्ड किया मेरा फोन

Last Updated :Sep 9, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details