जयपुर.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में (Rajasthan High Court Chief Justice) बतौर सीजे तबादला करने की सिफारिश की है. सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में देश के तीन हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश और दो हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश केन्द्र को भेजी गई हैं.
कौन हैं पंकज मिथल : जस्टिस पंकज मिथल का जन्म 17 जून 1961 को हुआ था. इन्होंने वर्ष 1982 में (next Chief Justice of Rajasthan HC) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक करने के बाद 1985 में चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेरठ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की. वर्ष 1985 में उन्होंने उत्तरप्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में खुद को रजिस्टर कराया. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने से पूर्व तक वे यूपी आवास विकास परिषद और अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों के स्थाई गर्वमेंट काउंसिल रहे. राजस्थान हाईकोर्ट में फिलहाल एमएम श्रीवास्तव एक्टिंग सीजे के रूप में कार्यरत हैं.