दिल्ली

delhi

तीन साल से फरार अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2021, 4:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अपहरण और दुष्कर्म के तीन साल पुराने मामले में फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उसे धरदबोचा.

अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को अपहरण और दुष्कर्म के तीन साल पुराने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डोडा जिले के डेस्सा निवासी आरोपी शाहनवाज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 343 (अवैध तरीके से किसी को बंद कर रखना), 109 (उकसावा) के तहत अथोली थाने में मामला दर्ज था.

पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वह पिछले तीन साल से छिपता घूम रहा था.

अधिकारियों ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details