दिल्ली

delhi

रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, इंडिगो की कोलकाता जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:51 AM IST

रांची एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. उड़ान भरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. जिसके बाद रांची से कोलकाता जा रही इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. Ranchi Kolkata Indigo flight canceled

रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अचानक ही एक विमान के इंजन में खराबी आ गई. जिसकी वजह से विमान की उड़ान रद्द कर दी गई. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई. इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान के उड़ान को कैंसिल कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने किया मॉकड्रिल, एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना पर एक्टिव हुए जवान

उड़ान भरने से पहले ही पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और रिपेयरिंग टीम को तकनीकी खराबी की जानकारी दे दी. जिसके बाद रिपेयरिंग करने वाली टीम और इंजीनियर मौके पर पहुंचकर विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच में जुट गए. एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उड़ान भरने से पहले ही इंडिगो की विमान संख्या 6E 7562 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिलते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया और विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच में रिपेयरिंग टीम को लगा दिया गया है.

यह विमान रांची से कोलकाता के लिए उड़ान भरती है. लगभग डेढ़ सौ यात्री इस में बैठे हुए थे और कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले थे. लेकिन सही समय पर पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें विमान में आई तकनीकी खराबी की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद कई यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया तो वहीं कई यात्री अब भी इस इंतजार में बैठे हैं कि शायद एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से वैकल्पिक विमान का इंतजाम कराया जाएगा.

वहीं कुछ यात्रियों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब एक विमान में तकनीकी खराबी आई है तो विमान कंपनी को दूसरे विमान का इंतजाम करवाना चाहिए, क्योंकि कई ऐसे यात्री हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम से कोलकाता जाना था. अब देखने वाली बात होगी कि जो यात्री इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से क्या कुछ इंतजाम किए जाते हैं या फिर उन्हें दूसरे माध्यम से कोलकाता का सफर तय करना होगा. गौरतलब है कि यदि सही समय पर विमान का पायलट तकनीकी खराबी की जानकारी नहीं देता और उड़ान भर लेता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details