दिल्ली

delhi

'लाइट-कैमरा-एक्शन'... 'पुष्पा 2' और 'सलार' फिल्मों की शूटिंग से गुलजार हुई रामोजी फिल्म सिटी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 4:42 PM IST

Pushpa 2 And Salaar Shooting In Ramoji Film City : रामोजी फिल्म सिटी 'पुष्पा 2' और 'सलार' फिल्मों की शूटिंग से गुलजार है. कई हफ्तों तक चलने वाली शूटिंग में मारधाड़ एक्शन और गाने की शानदार शूटिंग चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड और भारी बजट वाली सुपरस्टार्स की फिल्म्स पुष्पा-2 और सालार को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और अपकमिंग फिल्म की अपडेट को लेकर नजरें गड़ाए हुए हैं. वहीं, भारी बजट की फिल्मों के निर्माण के साथ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित फेमस रामोजी फिल्म सिटी इन दिनों इन फिल्मों की शूटिंग की वजह से गुलजार है. एक तरफ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर हिट 'पुष्पा' की रीमेक 'पुष्पा 2' की शूटिंग में व्यस्त है. दूसरी तरफ, प्रभास स्टारर 'सलार' के निर्माता भी शूटिंग में व्यस्त हैं.

सूत्रों ने बताया कि फिल्म पुष्पा 2: द रूल के निर्माता फिल्म में मेले की बैकग्राउंड पर बेस्ड एक गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं. पता चला है कि करीब एक हजार डांसर इस मोस्टअवेटेड गाने का हिस्सा हैं. 'पुष्पा 2' के गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि गाने के अलावा रामोजी फिल्म सिटी के अंदर एक महीने के शेड्यूल में फिल्म का एक फाइट सीन और कुछ लीड सीन भी शूट किए जाएंगे.

फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं और यह 2021 की हिट 'पुष्पा' का सीक्वल है. नवीन एर्नेनी और वाई. रविशंकर संयुक्त रूप से माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म का संगीत देवीश्री प्रसाद ने तैयार किया है. वहीं, प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म 'सलार' की शूटिंग भी हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार निर्माता एक विशेष गाने की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. गाने को राजू सुंदरम मास्टर कोरियोग्राफ कर रहे हैं. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म में श्रुति हासन प्रभास के साथ लीड रोल में हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Kareena Kapoor: 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचीं करीना कपूर, सेल्फी में कैद की Ramoji Film City की तस्वीर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details