दिल्ली

delhi

अयोध्या हाईवे पर इस तरह होंगे रामलला के बाल्यकाल से लंकाकांड तक के दर्शन

By

Published : Sep 16, 2022, 7:12 PM IST

अयोध्या नेशनल हाईवे पर भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं के साथ रामायण काल के ऋषि-मुनियों की मुर्तियां लगाईं जा रहीं हैं. इन मूर्तियों के जरिए श्रीराम के बाल्यकाल से लंकाकाण्ड तक के दर्शन होंगे.

अयोध्या हाईवे पर लगी श्रीराम की मूर्ति .
अयोध्या हाईवे पर लगी श्रीराम की मूर्ति.

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में दीपोत्सव(Deepotsav in Ayodhya) के पहले पूरे शहर को राममय करने की तैयारी शुरू हो गई है. सहादतगंज से नया घाट तक लगभग 9 किलोमीटर के हाईवे पर भगवान श्रीराम के बाल्यकाल से लेकर लंकाकांड तक और ऋषि-मुनियों की 12 मूर्तियां लगवाई जा रही हैं. इसमें से 4 मूर्तियां हाईवे पर लग चुकीं है, शेष जगहों पर मूर्तियां लगाने का काम जारी है. राहगीर जब नेशनल हाईवे से गुजरेंगे तब उन्हें अहसास होगा कि वे राम नगरी अयोध्या से गुजर रहे हैं.

अयोध्या हाईवे पर लगी प्रतिमाएं
सांसद लल्लू सिंह(MP Lallu Singh) ने बताया कि सहादतगंज से नयाघाट तक हाईवे पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. इस बार अयोध्या का छठवां दीपोत्सव(Ayodhya sixth Deepotsav) बहुत ही भव्य तरीके से मनाए जाने की योजना बनी हुई है. प्रदेश सरकार पहले ही इसे प्रांतीय मेला का दर्जा दे चुकी है. इस बार राम की पैड़ी पर 14 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
हाईवे पर लगी श्रीराम की बाल्यकाल की मूर्ति .

यह भी पढ़ें:अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का निर्माण अंतिम चरण में, भारी-भरकम वीणा पहुंची अयोध्या

इसके साथ ही अयोध्या से जुड़े जनपद के सभी धार्मिक स्थलों पर रामनगरी के सभी मंदिरों में दीपक जलाए जाने की योजना है. प्रदेश सरकार अयोध्या जिला प्रशासन को निर्देश दे चुकी है कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी इस काम में लगी हुई है.

हाईवे पर लगी की मूर्ति.

नेशनल हाईवे अयोध्या से गुजर रहे लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर भगवान श्रीराम व ऋषि-मुनियों की मूर्तियां लगवा रहा है. जल्द ही इन मूर्तियों की पेंटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. यह सारे कार्य दीपोत्सव के पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे. 23 अक्टूबर को राम नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव (Sixth Deepotsav on 23 October) मनाया जाएगा.

यह भी पढे़ं:अयोध्या में सरकारी स्कूलों के बच्चों के सिर पर न छत और न शौचालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details