दिल्ली

delhi

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- राम मंदिर बीजेपी का नहीं, सनातन धर्म का प्रतीक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 1:07 PM IST

Ram Mandir is Not Temple Of BJP: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना साधारण है, लेकिन आज आज एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राम मंदिर बीजेपी का नहीं, बल्कि हमारे देश का है. राम मंदिर सनातन धर्म का प्रतीक है.

ram mandir ayodhya inauguration date
राम मंदिर पर कमलनाथ का बयान

राम मंदिर को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान

Kamal Nath On Ram Mandir: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आज यानि गुरुवार को छिंदवाड़ा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल करने के पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि "18 साल बाद अब बीजेपी और शिवराज को महिलाओं की याद आ रही है." वहीं कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि "राम मंदिर बीजेपी का नहीं है, बल्कि राम मंदिर सनातन धर्म का प्रतीक है."

राम मंदिर बीजेपी का नहीं, देश का:दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, अभी हाल ही में इसकी तारीख पर मुहर लगी है. इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया और कहा कि "राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है." इसके साथ ही कमलनाथ ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि "ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये BJP (भारतीय जनता पार्टी) का मंदिर हो. राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है और ये हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है. ये किसी पार्टी का नहीं है."

कमलनाथ का भाजपा पर निशाना

बीजेपी को 18 साल बाद आई महिलाओं की आई:ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्यप्रदेश पूर्व सीएम और पीसीसी के कमलनाथ ने कहा कि "18 सालों से भाजपा सरकार कहां थी, जब चुनाव आए हैं तो उन्हें महिलाओं की याद आ रही है, चुनाव के चलते ही वे लाडली बहना योजना लाए हैं. अब जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम नारी सम्मान योजना के जरिए 1500 रुपए में महीना देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर जनता परेशान है, बेरोजगारी भ्रष्टाचार, अत्याचार और किसान हर वर्ग परेशान है, कुछ दिनों के बाद मध्य प्रदेश की जनता इन परेशानियों से बाहर आ जाएगी."

यह भी पढ़ें:

मप्र की जनता तय करेगी सीएम, जनता सबसे बड़ी:पूर्व सीएम कमलनाथ से जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस कैसे बचाव करेगी तो कमलनाथ ने कहा कि "जनता सबसे बड़ी होती है और जनता ने ठान लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनाना है. नेता कोई बड़ा नहीं होता, जनता ही नेता को बड़ा बनाती है."

Last Updated : Oct 26, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details