दिल्ली

delhi

राजनाथ की नदवा कॉलेज में बड़े मुस्लिम विद्वानों से हुई मुलाकात, गोपनीय रही बात

By

Published : Jun 16, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:37 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे. नदवा कॉलेज में वरिष्ठ मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि चर्चा की बात अभी बाहर नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार की शाम नदवा कॉलेज में वरिष्ठ मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राबे हसन नदवी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. इसके अलावा करीब 15 मिनट तक चली गई मुलाकात की बातों को गोपनीय रखा गया है. माना जा रहा है कि देश में मुसलमानों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई है. जिसमें सबसे बड़ी बात यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हो सकती है. मालूम हो कि सरकार निकट भविष्य में यूसीसी को लागू करने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में विधि आयोग ने लोगों की राय मांगी है.

मौलान राबे हसन नदवी के परिजनों से मिले राजनाथ सिंह .
राजनाथ सिंह ने मौलान राबे हसन नदवी के परिजनों को दी सांत्वना.


लखनऊ के नदवा कॉलेज पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उलमा से मुलाकात की. मुलाकात करने वाले उलमा में बिलाल नदवी शामिल, नदवा के प्रिंसिपल सईद उर रहमान नदवी भी शामिल रहे. देश के बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में से एक नदवा तुल उलमा है. ऐसे में राजनाथ सिंह को वहां पहुंचना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वह भी तब जबकि कॉमन सिविल कोड पर चर्चा जारी है. औपचारिक तौर परइस बैठक के तथ्य बाहर नहीं आए हैं. मगर यह जरूर कहा गया है कि रक्षा मंत्री ने दिवंगत मुस्लिम धर्मगुरु राबे हसन नदवी को श्रद्धांजलि दी है.

तीन दिवसीय दौरे पर रक्षामंत्री


नदवा कॉलेज जाने के बाद राजनाथ सिंह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने महंत देव्या गिरि के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया. मंदिर की व्यवस्था देखने और कुछ जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद रक्षा मंत्री टीले वाली मस्जिद के समक्ष स्थित लेटे हनुमान जी के मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के कर्ताधर्ता रिद्धि किशोर गौड़ ने उनका स्वागत किया. मंदिर के यहां भी उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की.

लखनऊ के नदवा काॅलेज पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह नदवातुल उलमा विश्वविद्यालय लखनऊ में शुक्रवार की शाम एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. हाल ही में मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन हुआ है. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में न केवल राजनाथ सिंह मौलाना राबे हसनी नदवी को श्रद्धांजलि देंगे बल्कि वे 'कॉमन सिविल कोड' पर भी अपनी बात रख सकते हैं. इसके अतिरिक्त भारत में मुस्लिमों को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख भी रक्षा मंत्री कर सकते हैं. राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर हैं.

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह.
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि अगले दिन 17 जून, शनिवार को सुबह 10:30 बजे सूर्या क्लब, कैंट में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे. इसके उपरांत 5ए कालिदास मार्ग आवास पहुंचेंगे. अगले दिन 18 जून रविवार को 11.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर के लिए रवाना होंगे जहां ध्येय फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद 5 कालिदास मार्ग आवास पर जाएंगे. शाम 4:00 बजे आईआईएम फ्लाई ओवर, मुंशी पुलिया फ्लाईओवर, खुर्रम नगर स्थित मुंशी पुलिया फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे. इसके उपरांत शाम 5:00 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखने जाएंगे. इसके बाद सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 5:30 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 16, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details